Advertisement
रेडियो धूम में डॉ एसएन यादव ने दिया परामर्श
रांची : रेडियो धूम (104.8 एफएम) में चार जून 2015 को मां राम प्यारी ऑर्थो हॉस्पिटल, रांची के हड्डी, नस व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ एसएन यादव ने दोपहर दो से चार बजे तक श्रोताओं के सवाल व उनकी समस्याओं पर परामर्श दिया. डॉ यादव ने हेल्थ काउंसलिंग सेशन के तहत ज्वाइंट एंड हिप रिप्लेसमेंट, […]
रांची : रेडियो धूम (104.8 एफएम) में चार जून 2015 को मां राम प्यारी ऑर्थो हॉस्पिटल, रांची के हड्डी, नस व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ एसएन यादव ने दोपहर दो से चार बजे तक श्रोताओं के सवाल व उनकी समस्याओं पर परामर्श दिया. डॉ यादव ने हेल्थ काउंसलिंग सेशन के तहत ज्वाइंट एंड हिप रिप्लेसमेंट, सजर्री, स्पाइरल सजर्री, स्पोर्ट्स इंज्यूरी, गठिया, गर्दन, पीठ, कमर आदि के दर्द से संबंधित जानकारी दी.
उन्होंने इससे बचने व इलाज के बारे में भी बताया. डॉ यादव ने श्रोताओं को कमर दर्द से जुड़े सवालों पर कहा कि बैठने के तरीके सही रखने, सुबह उठकर व्यायाम करने, पेट के बल लेटकर भुजंगासन करने से राहत मिल जायेगी. गठिया से जुड़े सवालों पर कहा कि यह अलग-अलग तरह के होते हैं.
बच्चों में अलग बड़ों में अलग होते हैं. गठिया से बचने के लिए निरंतर दवा लेते रहने व डॉक्टर से लगातार संपर्क में रहने की सलाह दी. डॉ यादव से व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए करमटोली, रांची स्थित मां राम प्यारी ऑर्थो हॉस्पिटल में संपर्क कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement