Advertisement
गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव का शव रांची में हुआ दफन, हत्या मामले में चार लोग गिरफ्तार
हजारीबाग : हजारीबाग कोर्ट परिसर में गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव सहित तीन लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. हजारीबाग एसडीपीओ ने रामगढ़ जिले के पतरातू पहुंच कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से घटना के मुख्य आरोपी विकास तिवारी के पिता शंभु तिवारी, भरत पांडेय और चिरंजीवी कुमार […]
हजारीबाग : हजारीबाग कोर्ट परिसर में गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव सहित तीन लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. हजारीबाग एसडीपीओ ने रामगढ़ जिले के पतरातू पहुंच कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से घटना के मुख्य आरोपी विकास तिवारी के पिता शंभु तिवारी, भरत पांडेय और चिरंजीवी कुमार को हिरासत में लिया. सभी को पूछताछ के लिए हजारीबाग ले जाया गया है. एक अन्य को रामगढ़ से हिरासत में लिया गया है.
झारखंड के सभी जिलों में अलर्ट : हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास तिवारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. छापेमारी के लिए तीन डीएसपी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनायी गयी है. आइजी तदाशा मिश्र ने बताया : सुशील श्रीवास्तव व उसके दो साथियों की हत्या का खुलासा हो गया है. घटना में शामिल अपराधी शीघ्र पकड़े जायेंगे. पुलिस की जवाबी गोली से एक हमलावर अपराधी घायल हुआ है. झारखंड के सभी जिलों में हाई अलर्ट किया गया है.
विकास की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी
हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास तिवारी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस हजारीबाग, रामगढ़, पतरातू और भुरकुंडा में छापेमारी कर रही है. छापेमारी के लिए तीन डीएसपी के नेतृत्व में बनायी गयी है टीम
चोरी की थी बोलेरो
घटना को अंजाम देने के लिए विकास तिवारी और उसके साथियों ने जिस बोलेरो का इस्तेमाल किया था, वह चोरी की थी. बोलेरो बिहार के औरंगाबाद से 15 फरवरी को चुरायी गयी थी. औरंगाबाद थाने में इसे लेकर मामला (44/15) भी दर्ज है. घटना के समय बोलेरो में जो नंबर लगा हुआ था, वह गलत निकला. नंबर कोडरमा का था.
रांची में दफनाया गया सुशील श्रीवास्तव का शव : गैंगवार में मारे गये गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव का शव बुधवार को धुर्वा स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया.
हजारीबाग कोर्ट व जेल की बढ़ी सुरक्षा
घटना के दूसरे दिन बुधवार को हजारीबाग के व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. कोर्ट परिसर के दोनों गेट पर मेटल डिटेक्टर लगा दिया गया है. आइजी तदाशा मिश्र, डीआइजी उपेंद्र कुमार, एसपी अखिलेश झा और रामगढ़ एसपी तमिल वनन ने व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिसकर्मियों ने कोर्ट परिसर का निरीक्षण भी किया. घटना को देखते हुए जेपी केंद्रीय कारा की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सुशील श्रीवास्तव और भोला पांडेय गिरोह के कई सदस्य इस जेल में बंद हैं. अपराधी सुरेंद्र बंगाली भी इसी जेल में है. कैदियों से मिलने आनेवाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
सुशील श्रीवास्तव की हत्या के बाद जेलों व कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर डीजीपी गंभीर, कहा राज्य के कोर्ट परिसरों की बढ़ायी जायेगी सुरक्षा
रांची: डीजीपी डीके पांडेय ने कहा है कि राज्य के सभी जिलों के कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ायी जायेगी. कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर डीजीपी चार जून को हजारीबाग जायेंगे. हजारीबाग में बोकारो जोन के धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, चतरा व रामगढ़ जिला के एसपी के साथ समीक्षा करेंगे.
समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया जायेगा कि कोर्ट परिसर को किस तरह से सुरक्षित किया जाये, ताकि कोई भी व्यक्ति चार पहिया या दो पहिया वाहन लेकर कोर्ट परिसर में नहीं पहुंच सके. कोई भी व्यक्ति झोला या बैग लेकर कोर्ट परिसर में नहीं जा सके. कोर्ट परिसर में प्रवेश के पहले जांच को सुनिश्चित करने पर भी विचार किया जायेगा. डीजीपी ने बताया कि हजारीबाग की बैठक में इस बात पर भी विचार किया जायेगा कि कैदियों को जेल से कोर्ट लाने के क्रम में रास्ते में कैदी वाहन की सुरक्षा किस तरह की जाये. कोर्ट हाजत की सुरक्षा में भी बदलाव की जरूरत है. उल्लेखनीय है कि दो जून को हजारीबाग कोर्ट परिसर में अंधाधुंध फायरिंग कर गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या कर दी गयी. फायरिंग में सुशील श्रीवास्तव से मिलने पहुंचे ग्यासुद्दीन और कमाल भी मारे गये. इस घटना की वजह से कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गये हैं.
सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा की होगी समीक्षा
रांची सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस ने कोशिश तेज कर दी है. सिटी एसपी डॉ जया राय ने बताया कि बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में कई बड़े अपराधी और नक्सली बंद हैं. उन्हें समय- समय पर कोर्ट पेशी के लिए लाया जाता है. हजारीबाग की तरह यहां भी कोई घटना न हो, इसके लिए कोर्ट परिसर की सुरक्षा की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस बल के बारे में पुलिस लाइन से जानकारी मांगी गयी है. कोर्ट खुलते ही सुरक्षा के संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा होगी.
न मेटल डिटेक्टर न सीसीटीवी कैमरा
रांची: सिविल कोर्ट, रांची की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था नहीं है. प्रवेश द्वारों पर 10-12 जवान तैनात रहते हैं. वहीं रात में एक-चार पुलिस बल के भरोसे सिविल कोर्ट व परिसर की सुरक्षा टिकी है. बुधवार को सिविल कोर्ट में छुट्टी थी. सुरक्षा में एक-चार के जवान लगे हुए थे. तीनों गेट बंद था. मुख्य प्रवेश द्वार से पूछताछ के बाद अंदर आने की अनुमति दी जा रही थी. द्वार के सामने कोतवाली पुलिस की गश्ती दल भी घंटों खड़ी रही. किसी भी प्रवेश द्वार पर न कोई मेटल डिटेक्टर और न ही सीसीटीवी कैमरा है. बताया जाता है कि कोर्ट में कार्य से आनेवाले वाहनों व लोगों की सुरक्षा की कोई जांच नहीं होती है. बैग अथवा समान भी चेक नहीं किये जाते हैं. सिविल कोर्ट में आने के तीन रास्ते हैं. समाहरणालय भवन की तरफ से एक मुख्य प्रवेश द्वार, दूसरा पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास तथा तीसरा प्रवेश द्वार रांची जिला बार एसोसिएशन के बार भवन की तरफ से है. पश्चिम दिशा की तरफ से 50 फिट तक चहारदीवारी की ऊंचाई कम है. वहां से कोई भी चहारदीवारी फांद कर अंदर-बाहर जा सकता है.
सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा जरूरी है. यहां प्रत्येक दिन पांच से 10 हजार लोगों की आवाजाही होती है. 12 जवान हैं, जो सुरक्षा में अलग-अलग प्रवेश द्वार पर तैनात रहते हैं. उसमें से कई छुट्टी पर भी रहते हैं. मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरा आदि नहीं लगा है, जबकि इसकी अधिक जरूरत है. ज्यूडिशियल कॉलोनी में भी सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है. सुरक्षा उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेवारी है.
लक्ष्मीकांत, रजिस्ट्रार सिविल कोर्ट रांची
हजारीबाग सिविल कोर्ट की तरह रांची सिविल कोर्ट में भी घटना संभव है, क्योंकि यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था ही नहीं है. न्याय प्रशासन की तरफ से कमी है. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने के लिए एसोसिएशन ने कई आग्रह किया है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. पुलिस की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं दी गयी है.
– कुंदन प्रकाशन, सचिव रांची जिला बार एसोसिएशन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement