कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी बढ़ायें. भूमि अधिग्रहण और स्थानीय नीति को लेकर लोगों को गोलबंद करें. बैठक में राजीव रंजन मिश्र और प्रभुदयाल बड़ाइक ने वार्ड और प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया गया. इस दौरान केके पोद्दार, माइन अंसारी, जीतेंद्र कुमार रिंकू, जिवेश सिंह सोलंकी, मो शरीफ अंसारी, सुनील गुप्ता, उत्तम यादव, मो इमरान कासमी, जीतेंद्र वर्मा, निरंजन केरकेट्टा, अजय कच्छप, राजन नायक, सचिव खन्ना, मुना बड़ाइक, नीरज सिंह, मंसूर अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
राजभवन मार्च की तैयारी में जुटा झाविमो, बुलायी बैठक
रांची. विपक्ष द्वारा आहूत नौ जून के राजभवन मार्च और धरना की तैयारी में झाविमो जुट गया है. झाविमो महानगर और ग्रामीण जिला कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को हुई. इसमें नेता-पदाधिकारी को तैयारी में जुटने को कहा गया है. पार्टी महासचिव सुनील साहू ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर जन-संपर्क अभियान चलायें. कार्यक्रम […]
रांची. विपक्ष द्वारा आहूत नौ जून के राजभवन मार्च और धरना की तैयारी में झाविमो जुट गया है. झाविमो महानगर और ग्रामीण जिला कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को हुई. इसमें नेता-पदाधिकारी को तैयारी में जुटने को कहा गया है. पार्टी महासचिव सुनील साहू ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर जन-संपर्क अभियान चलायें.
छह से धनबाद में विस्थापित महापंचायत : झाविमो द्वारा धनबाद में मुआवजा घोटाला के खिलाफ छह जून से दो दिनों की विस्थापित महापंचायत आयोजित की जायेगी. झाविमो इस मामले में सरकार पर पूरी जांच के लिए दबाव बनायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement