19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने ओरमांझी के इलाके में चलाया चेकिंग अभियान, हथियार के साथ टीपीसी के चार उग्रवादी गिरफ्तार

रांची: ओरमांझी पुलिस ने लेवी नहीं देने पर रेलवे लाइन का निर्माण कार्य करा रही क्लासिक कोल कंपनी की साइट पर फायरिंग के आरोप में टीपीसी के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में किशुन गंझू, भोला महतो, उमेश महतो और तारा लाल गोप का नाम शामिल है. पकड़े गये उग्रवादियों के पास […]

रांची: ओरमांझी पुलिस ने लेवी नहीं देने पर रेलवे लाइन का निर्माण कार्य करा रही क्लासिक कोल कंपनी की साइट पर फायरिंग के आरोप में टीपीसी के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में किशुन गंझू, भोला महतो, उमेश महतो और तारा लाल गोप का नाम शामिल है. पकड़े गये उग्रवादियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा समेत चार कारतूस व बंदूक की छह पीस गोली समेत दो मोबाइल बरामद की है.
सिटी एसपी डॉ जया राय और सिल्ली डीएसपी अनिल शंकर ने बताया एसएसपी प्रभात कुमार व ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा को सूचना मिली थी कि ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिरला मंदरो मार्ग में टीपीसी के समर्थक और उग्रवादी क्लासिक कोल कंपनी से लेवी वसूलने बाइक से जा रहे हैं. इसी सूचना पर ग्राम गंजा टोली में चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान ही किशुन गंझू व भोला महतो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर टीपीसी के दो अन्य उग्रवादी और समर्थक उमेश महतो और ताला लाल गोप को ओरमांझी स्थित उनके घरों से गिरफ्तार किया गया. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी उग्रवादियों ने घटना में संलिप्तता की बात पुलिस के सामने स्वीकार कर ली है. पुलिस के अनुसार पूछताछ में हमला करने के पीछे लेवी नहीं देने का विवाद सामने आया है. सिल्ली डीएसपी ने बताया कि फिलहाल उग्रवादियों ने पांच लाख लेवी मांगे जाने की बात स्वीकार की है. पूछताछ में चारों ने घटना में शामिल अन्य उग्रवादियों के बारे भी जानकारी दी है. पुलिस सभी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. छापेमारी में सर्किल इंस्पेक्टर तेतरु उरांव, थाना प्रभारी संजय कुमार, जमादार हरे राम दूबे व सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.
सागर दस्ता के सदस्य हैं सभी: डीएसपी अनिल शंकर के मुताबिक सभी लोग टीपीसी के बड़े उग्रवादी सागर गंझू दस्ते के सदस्य हैं. किशुन गंझू सागर मुंडा के दस्ते में वर्ष 2006 से जुड़ा है. वह इसके पूर्व भी रांची और चतरा से जेल जा चुका है. पूछताछ में यह भी बात सामने आयी है कि टीपीसी के उग्रवादी ओरमांझी में कारोबारियों से लेवी वसूलने के लिए क्षेत्र का विस्तार कर रहे हैं.
गिरफ्तार उग्रवादी
किशन गंझू (खलारी), भोला महतो (कुच्चू), उमेश महतो नकवा टोली ओरमांझी) व तारा लाल गोप (ओरमांझी).
क्रशर संचालकों से लेवी मांगे जाने में मिले तथ्य
सिल्ली डीएसपी ने बताया कि टीपीसी के उग्रवादियों ने ओरमांझी थाना क्षेत्र के जिन क्रशर संचालकों से लेवी की मांग की है. उसके संबंध में पुलिस को कुछ तथ्य मिले हैं. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. लेकिन गिरफ्तार उग्रवादियों का संबंध अभी तक क्रशर संचालकों से लेवी मांगने में सामने नहीं आया है. इस दिशा में पुलिस जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें