25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कक्षा एक से पांच में 8500 शिक्षकों की नियुक्ति होगी, राज्य में कल से शुरू होगी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया

रांची: राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कक्षा एक से पांच में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पांच जून से शुरू होगी. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा इस संबंध में जिलों को निर्देश भेज दिया गया है. 31 जुलाई तक सभी जिलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. 15 अगस्त को नियुक्ति पत्र […]

रांची: राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कक्षा एक से पांच में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पांच जून से शुरू होगी. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा इस संबंध में जिलों को निर्देश भेज दिया गया है. 31 जुलाई तक सभी जिलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. 15 अगस्त को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. कक्षा एक से पांच में प्रथम चरण की नियुक्ति प्रक्रिया इस वर्ष फरवरी में पूरी हुई थी. दूसरे चरण में 8500 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.
प्राथमिक विद्यालय में सहायक हिंदी शिक्षक के साथ-साथ उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति भी की जायेगी. नियुक्ति में महिलाओं के लिए 50 फीसदी पद आरक्षित किया गया है. इसके अलावा पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित पद पर भी गैर पारा शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होगी. विद्यार्थी नियुक्ति के लिए एक से अधिक जिले में आवेदन जमा कर सकते हैं. एक समान द्वितीय भाषावाले विद्यार्थी एक से अधिक जिला में शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 18 जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा को शामिल किया गया था. इनमें से कई भाषा एक से अधिक जिले में द्वितीय भाषा के रूप में शामिल हैं.
आवेदन जमा करने के बाद इस नियुक्ति में एक अभ्यर्थी के लिए एक से अधिक जिला में चयनित होना मुश्किल होगा. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में एक तिथि में काउंसलिंग करने को कहा है, जिससे की अभ्यर्थी एक से अधिक जिला में काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे.
चार जुलाई तक जमा होगाआवेदन
शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन जमा करने के लिए एक माह का समय दिया जायेगा. आवेदन चार जुलाई तक जमा लिया जायेगा. आवेदन पत्र के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. इस आशय का निर्देश सभी जिलों को दिया गया है.
ऐसे तैयार होगी मेरिट लिस्ट
इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कोटिवार मेरिट लिस्ट विद्यार्थियों के कुल मेधा अंक के आधार पर जिला शिक्षा स्थापना समिति द्वारा तैयार की जायेगी. कुल मेधा अंक विद्यार्थी के शैक्षणिक मेधा अंक एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा के मेधा अंक का योगफल होगा.
इनकी देखरेख में होगी नियुक्ति
शिक्षकों की नियुक्ति जिला शिक्षा स्थापना समिति द्वारा की जायेगी. समिति के अध्यक्ष जिला के उपायुक्त होंगे. उपायुक्त-अध्यक्ष, उपविकास आयुक्त -सदस्य, जिला शिक्षा पदाधिकारी-सदस्य, जिला कल्याण पदाधिकारी-सदस्य, उपायुक्त द्वारा मनोनीत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए राजपत्रित पदाधिकारी-सदस्य, जिला शिक्षा अधीक्षक-सदस्य सचिव

ऐसे तय होगा टेट का मेधा अंक
90 फीसदी व इससे ऊपर 10 अंक
80 फीसदी व इससे ऊपर, किंतु 90 फीसदी से कम 06 अंक
70 व इससे ऊपर, किंतु 80 फीसदी से कम 04 अंक
52 फीसदी व इससे ऊपर, किंतु 70 फीसदी से कम 02 अंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें