12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : हजारीबाग कोर्ट परिसर में गैंगवार,एके-47 से फायरिंग, डॉन सुशील श्रीवास्तव की मौत

प्रतिनिधि/इंटरनेट टीम हजारीबाग/रांची:हजारीबाग कोर्ट परिसर में मंगलवार सुबह फिल्मी अंदाज में गैंगवार हुआ जिसमें झारखंड का चर्चित डॉन सुशील श्रीवास्तव व उसके दो लोगों की मौत हो गयी. यह गैंगवार तक हुआ जब सुशील श्रीवास्तव किसी मामले में दंडाधिकारी के यहां गवाही देकर बाहर आ रहा था. उसे जेल से ही अदालत पेशी के लिए […]

प्रतिनिधि/इंटरनेट टीम

हजारीबाग/
रांची:हजारीबाग कोर्ट परिसर में मंगलवार सुबह फिल्मी अंदाज में गैंगवार हुआ जिसमें झारखंड का चर्चित डॉन सुशील श्रीवास्तव व उसके दो लोगों की मौत हो गयी. यह गैंगवार तक हुआ जब सुशील श्रीवास्तव किसी मामले में दंडाधिकारी के यहां गवाही देकर बाहर आ रहा था. उसे जेल से ही अदालत पेशी के लिए लाया गया था.

Undefined
झारखंड : हजारीबाग कोर्ट परिसर में गैंगवार,एके-47 से फायरिंग, डॉन सुशील श्रीवास्तव की मौत 4



उसपर उसके प्रतिद्वंद्वी किशोर पांडे गिरोह के सरगना विकास तिवारी ने एके-47 रायफल से अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में श्रीवास्तव और उससे मुलाकात करने आये दो लोग गयाज खान व कलाम छलनी हो गये. गयाज व कलाम की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि सुशील की मौत ईलाज के क्रम रांची के रिम्स ले जाते वक्त हो गयी.मुख्‍यमंत्री ने डीजीपी को इस मामले में त्वरित कारवाई करने के निर्देश दिए हैं.देखें तसवीरें

मालूम हो कि गैंगवार में ही किशोर पांडे की मौत के बाद उसके बारहवीं के मौके पर विकास तिवारी का नए सरगना के रूप में चुनाव किया गया था. विकास तिवारी पतरातू का रहने वाला है और वह अब किशोर पांडे ग्रुप को संचालित करता है.गैंगवार के मद्देनजर हजारीबाग और रामगढ़ जिले में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है साथ ही पतरातू में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिये गये हैं.

Undefined
झारखंड : हजारीबाग कोर्ट परिसर में गैंगवार,एके-47 से फायरिंग, डॉन सुशील श्रीवास्तव की मौत 5



मीडिया से बातचीत करते हुए झारखंड के एडीजी एसएन प्रधान ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल से एके -47 बरामद कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हुई है जबकि पेशी के लिए लाये गये अपराधी सुशील श्रीवास्तव इस घटना में घायल हो गये हैं. उन्हें इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी हजारीबाग कोर्ट परिसर में इस तरह की घटना हो चुकी है लेकिन पहली बार फायरिंग के लिए एके-47 का इस्तेमाल किया गया है. सुशील श्रीवास्तव का भी पुराना अपराधिक रिकार्ड रहा है.

कोर्ट परिसर में मौजूद एक अधिवक्ता ने प्रभात खबर डॉट कॉम से फोन पर बात करते हुए बताया कि कोर्ट परिसर में दो अपराधी पहुंचे. उन्होंने पहले एक बम से धमाका किया जिससे चारों ओर धुंध छा गया. इसके बाद अपराधियों ने एके-47 से लगभग 30 राउंड गोली चलाई जिसमें दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि पेशी के लिए लाया गया आरोपी सुशील श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ईलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

Undefined
झारखंड : हजारीबाग कोर्ट परिसर में गैंगवार,एके-47 से फायरिंग, डॉन सुशील श्रीवास्तव की मौत 6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें