27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शब-ए-बरात आज

तैयारी पूरी सज गये हैं बाजार रांची : शब-ए-बरात मंगलवार को है. इस दिन पूरे दिन बीतने के बाद शाम से अगले दिन सुबह फजर के अजान से पूर्व तक लोग अपने घरों में नियाज फातिया करेंगे व कब्रिस्तानों में जाकर अपने सगे संबंधियों के क्रब में जाकर दुआ करेंगे. इसके लिए कब्रिस्तान में विशेष […]

तैयारी पूरी सज गये हैं बाजार
रांची : शब-ए-बरात मंगलवार को है. इस दिन पूरे दिन बीतने के बाद शाम से अगले दिन सुबह फजर के अजान से पूर्व तक लोग अपने घरों में नियाज फातिया करेंगे व कब्रिस्तानों में जाकर अपने सगे संबंधियों के क्रब में जाकर दुआ करेंगे. इसके लिए कब्रिस्तान में विशेष साफ सफाई कर रंग बिरंगी लाइट लगा दी गयी हैं. इसके अलावा मसजिदों को भी रंग बिरंगे बल्वों से सजा दिया गया है.
दिन भर लोग यहां इबादत के लिए आते रहेंगे. घरों में भी विशेष तैयारी की गयी है. कई तरह के हलुआ विशेषकर कराची हलुआ, बादाम पिस्ता का हलुआ, नारियल का हलवा सहित अन्य व्यंजन तैयार किये गये है.
इससे मंगलवार को फातिया किया जायेगा. इस दिन रात भर लोग इबादत कर रात गुजारेंगे. मालूम हो कि इस रात का एक-एक पल काफी कीमती माना गया है इसलिए इस रात को अधिक से अधिक वक्त इबादत करने व नेकी करने में लोग गुजारते है.
उधर त्योहार को लेकर बाजारों में भी चहल पहल देखने को मिली. कई लोग इससे जुड़े जरूरत की सामानों की खरीदारी कर रहे थे. वहीं महिलाएं घरों में बनने वाले पकवान को लेकर बाजारों से सामानों की विशेष खरीदारी कर रही थी.
क्या करें
– सारी रात इबादत में गुजार दें.
– बुधवार को नफिल रोजे रखना सुन्नत है. इस दिन रोजा रखने से पूरे साल में रोजा रखने का शबाब मिलता है.
– रात को बेफिजूल जाया न करे .
– अतिशबाजी व फिजूल खर्ची का पैसा किसी नेक काम में लगायें.
क्या न करें
– इस रात को शोर शराबा व अतिशबाजी न करें .
– कोई ऐसा काम न करें जिससे कि दूसरों को कोई तकलीफ पहुंचे.
– घर से लेकर रास्ते तक में कहीं भी अतिशबाजी व शोर शराबा न करे. कोई ऐसा कर रह है तो उसे मना कर दें .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें