Advertisement
दो की मौत, कई घायल
रांची-टाटा मार्ग पर बस व स्कॉरपियो में टक्कर नामकुम : रांची-टाटा मार्ग पर नामकुम के रायसा मोड़ के समीप सोमवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये. घायलों को रिम्स भेजा गया है. घटना दिन के करीब 10 बजे की है. क्या है घटना : बताया […]
रांची-टाटा मार्ग पर बस व स्कॉरपियो में टक्कर
नामकुम : रांची-टाटा मार्ग पर नामकुम के रायसा मोड़ के समीप सोमवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये. घायलों को रिम्स भेजा गया है. घटना दिन के करीब 10 बजे की है.
क्या है घटना : बताया जा रहा है कि हेहल के लोहा सिंह मार्ग निवासी हरिशंकर सिंह (68) चालक मनोज सिंह यादव (29) के साथ स्कॉरपियों (जेएच 01डब्ल्यू-5942) से जमशेदपुर जा रहे थे.
इसी क्रम में रायसा मोड़ से पहले विपरीत दिशा से आ रही बस कृष्णा अजरुन रथ (जेएच 01 एवी-8722) से स्कॉरपियो की सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉरपियो के परखच्चे उड़ गये. हरिशंकर सिंह व मनोज सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गयी.
चालक का फंसा शव : टक्कर के बाद बस डिवाइडर से जा टकरायी, जिससे उसके चालक समेत कई यात्री घायल हो गये. बस के ही यात्रियों ने पुलिस व एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी, फिर घायलों को रिम्स भेजा गया.
दुर्घटना में स्कॉरपियो के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से स्कारपियो चालक मनोज सिंह यादव का शव उसमें बुरी तरह फंस गया था. क्रेन से स्कॉरपियो के अगले हिस्से को सीधा किया गया, फिर दरवाजे को गैस कटर से काट मनोज के शव को निकाला गया.
बीमा कंपनी में सर्वेयर थे : दुर्घटना में मृत हरिशंकर सिंह बीमा कंपनी में सर्वेयर के तौर पर कार्यरत थे और किसी इंश्योरेंस क्लेम की जांच के लिए जमशेदपुर जा रहे थे. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा.
आज होगा अंतिम संस्कार : हरिशंकर सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार की शाम हरमू मुक्तिधाम में होगा. उनके पुत्र का इंग्लैंड से लौटने का इंतजार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement