घटना के 20 घंटे बाद मावोवादियों ने उसे छोड़ा चुरचू. चुरचू थाना क्षेत्र के बेड़म रोड निर्माण कार्य स्थल से अपहृत मुंशी सरोज यादव को भाकपा माओवादियों ने मुक्त कर दिया. माओवादी मुंशी का अपहरण कर गोमिया के करमाटांड़ जंगल ले गये थे. मुंशी को 31 मई की रात आठ बजे माओवादियों ने गोमिया प्रखंड के करमाटांड़ से सकुशल रिहा कर दिया. ठेकेदार इंद्रगोप ने बताया कि 31 मई की रात को माओवादियों ने गोमिया प्रखंड के करमाटांड़ जंगल से रिहा कर दिया गया है. 30 मई की रात 12 बजे माओवादी बेड़म गांव के पूर्वी दिशा में स्थित जंगल की ओर मुंशी सरोज यादव का अपहरण कर ले गये थे. घटना के 20 घंटे बाद उसे सकुशल छोड़ दिया. माओवादियों द्वारा सरोज यादव के रिहाई से संवेदक इंद्र गोप व सरोज के परिजनोंं में हर्ष है.सूत्रों की माने तो संवेदक द्वारा मोटी रकम देने के बाद मुंशी को छोड़ा गया है. दो करोड़ 38 लाख की लागत से बन रही है सड़क : आंगो बेड़म गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क डेढ़ करोड़ की लागत से बन रही है. दूसरी सड़क बेड़म पुल से मुरकी तक दो किलोमीटर 88 लाख की लागत से बन रही है. बेड़म गांव में 31 मई की रात 12 बजे दर्जनों की संख्या में माओवादी आ कर जेसीबी, ट्रैक्टर व रोलर मशीन को आग के हवाले कर दिया. मुंशी को मारा-पीटा व साथ ले गए थे. एसपी अखिलेश झा ने कहा कि अपहृत मुंशी सरोज यादव को भाकपा माओवादियों ने मुक्त कर दिया है. मुंशी सकुशल घर वापस चला गया.
BREAKING NEWS
लीड…अपहृत मुंशी गोमिया के करमाटांड़ जंगल से रिहा
घटना के 20 घंटे बाद मावोवादियों ने उसे छोड़ा चुरचू. चुरचू थाना क्षेत्र के बेड़म रोड निर्माण कार्य स्थल से अपहृत मुंशी सरोज यादव को भाकपा माओवादियों ने मुक्त कर दिया. माओवादी मुंशी का अपहरण कर गोमिया के करमाटांड़ जंगल ले गये थे. मुंशी को 31 मई की रात आठ बजे माओवादियों ने गोमिया प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement