फोटो : ट्रैक पर है लाइफ रिपोर्टर @ रांची भारतीय एकदिवसीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की बेटी जीवा का पासपोर्ट सोमवार को बन गया. 10 जून से शुरू होनेवाले बांग्लादेश टूर पर जाने से पहले यह पासपोर्ट बनवाया गया है. इससे जीवा के भी बांग्लादेश जाने का रास्ता साफ हो गया है. 24 जून तक चलनेवाले इस दौरे में धौनी की पत्नी साक्षी भी उनके साथ जा सकती हैं. पासपोर्ट बनवाने के लिए धौनी सोमवार को रातू रोड स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे. उनको देखते ही लोगों की भीड़ पासपोर्ट ऑफिस के पास लगने लगी. वे क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन के कार्यालय पहुंचे. धौनी ने अपना व पत्नी साक्षी का पासपोर्ट नवीनीकरण करने का आवेदन दिया. उन्होंने पुत्री जीवा सिंह धौनी के लिए ऑनलाइन पासपोर्ट का आवेदन किया था. पुत्री का पासपोर्ट भी सोमवार को निर्गत कर दिया गया. पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि साक्षी के पासपोर्ट में धौनी का नाम अंकित नहीं था. साक्षी का पासपोर्ट भी निर्गत कर दिया गया. धौनी करीब डेढ़ घंटे तक पासपोर्ट कार्यालय में रूके. इस दौरान पासपोर्ट कार्यालय के कर्मियों ने धौनी के साथ फोटो खिंचवायी.
जीवा धौनी का पासपोर्ट बना, जा सकती हैं बांग्लादेश
फोटो : ट्रैक पर है लाइफ रिपोर्टर @ रांची भारतीय एकदिवसीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की बेटी जीवा का पासपोर्ट सोमवार को बन गया. 10 जून से शुरू होनेवाले बांग्लादेश टूर पर जाने से पहले यह पासपोर्ट बनवाया गया है. इससे जीवा के भी बांग्लादेश जाने का रास्ता साफ हो गया है. 24 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement