दुबई. कुवैत के एक दूरस्थ रेगिस्तानी इलाके में एक भारतीय नागरिक मृत पाया गया, जो वहां एक गड़ेरिये के तौर पर काम करता था. रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय की मौत प्यास और पानी की कमी से हुई. देश में भारतीय दूतावास ने बताया कि काशानिया के एक रेगिस्तानी इलाके में 28 मई को एक भारतीय का शव मिला. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि भारतीय की मौत पानी की कमी और प्यास से हुई. क्योंकि, जहां उसका शव मिला है, वह जगह बहुत शुष्क है. दूतावास ने कहा, ‘दूतावास अपनी एक नीति के तहत भारतीयों की भलाई के मद्देनजर उन्हें कुवैत में गड़ेरिये के तौर पर काम करने की अनुमति नहीं देता. दुर्भाग्यपूर्ण ऐसी कुछ रिपोर्टों मिली हैं कि कि कुछ स्थानों पर भारतीयों को रेगिस्तान में गड़ेरियों के तौर पर काम करने के लिए मजबूर किया जाता है या उन्हें उनकी इच्छा के विपरीत सऊदी अरब ले जाया जाता है.’ दूतावास ने कहा कि उसने भारतीयों को कुवैत में गड़ेरिये के तौर पर काम नहीं करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, ‘जिन्हें रोजगार अनुबंध तोड़ कर कुवैत में गड़ेरियों के तौर पर काम करने के लिए मजबूर किया जाता है, उन्हें इस मामले में मदद के लिए या अपनी शिकायतों के निवारण के लिए दूतावास से तत्काल संपर्क करना चाहिए.’
BREAKING NEWS
कुवैत में भारतीय मृत मिला
दुबई. कुवैत के एक दूरस्थ रेगिस्तानी इलाके में एक भारतीय नागरिक मृत पाया गया, जो वहां एक गड़ेरिये के तौर पर काम करता था. रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय की मौत प्यास और पानी की कमी से हुई. देश में भारतीय दूतावास ने बताया कि काशानिया के एक रेगिस्तानी इलाके में 28 मई को एक भारतीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement