24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 राहुल भी मोदी की ‘महालहर’ के सामने नहीं टिक पायेंगे : शिवसेना

एजेंसियां, मुंबईकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ‘सूट-बूट की सरकार’ की टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए शिवसेना ने सोमवार को कहा कि सूटकेस की सरकार की तुलना में सूट-बूट की सरकार निश्चित तौर पर अच्छी है और 100 राहुल आ जायें, तो भी मोदी की महालहर के सामने नहीं टिक पायेंगे. संपादकीय में कहा गया है […]

एजेंसियां, मुंबईकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ‘सूट-बूट की सरकार’ की टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए शिवसेना ने सोमवार को कहा कि सूटकेस की सरकार की तुलना में सूट-बूट की सरकार निश्चित तौर पर अच्छी है और 100 राहुल आ जायें, तो भी मोदी की महालहर के सामने नहीं टिक पायेंगे. संपादकीय में कहा गया है कि लेकिन नीरस होती राजनीति में मात्र इसके कारण रंगत निश्चित तौर पर बढ़ी है. क्या लिखा ‘सामना’ के संपादकीय में56 दिन की रहस्यमय छुट्टी के बाद राहुल गांधी के व्यवहार-बोलचाल में परिवर्तन दिखायी दे रहा है. राहुल गांधी हिलने, डुलने और बोलने लगे हैं, जिसके कारण कांग्रेस पार्टी में यदि चैतन्य बहने लगा है, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए. लेकिन मोदी की ‘महालहर’ के सामने यह झरना टिकेगा क्या, यह सवाल है. पैसों की राजनीति ही सूटकेस की राजनीति होती है. इस तरह से लबालब भरे सूटकेस दिल्ली में घुमाये जाते थे, यह पूरी दुनिया को पता है. कांग्रेस के सूटकेस नोटों से लबालब भर कर नजर करने के लिए होते थे. बीच के 10 वर्षों में सूटकेस की मांग काफी बढ़ गयी थी. कोयला खदानों का आवंटन, स्पेक्ट्रम व्यवहार जिस कार्यकाल में हुए, उस काल में तो कहा जाता है कि सूटकेस का कालाबाजार हुआ और बड़े आकार के सूटकेस विशेष रूप से बनवाये गये थे. इसलिए सूटकेस की तुलना में सूट-बूट की सरकार अच्छी है, ऐसा मोदी कहते हैं, तब वह सही कहते हैं. ऐसे में 100 राहुल भी आ जायें, तो भी मोदी के तोपखाने के सामने वे नहीं टिक पायेंगे. सिर्फ साल भर में मोदी ने जो निर्णय लिये हैं और पूरी दुनिया में देश की शान बढ़ायी है, उसके कारण कांग्रेस की बोलती बंद हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें