Advertisement
कक्षा छह से आठ में 43,128 हुए सफल, पर वेकेंसी 3,961
91} अभ्यर्थियों को नहीं मिल सकेगी नौकरी सुनील कुमार झा रांची : शिक्षक पात्रता परीक्षा के दो वर्षो बाद कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया जून के प्रथम सप्ताह से शुरू होगी. इन दो वर्षो में लगभग दो हजार से अधिक सफल अभ्यर्थियों की नौकरी की उम्र गुजर गयी है. नियुक्ति प्रक्रिया शुरू […]
91} अभ्यर्थियों को नहीं मिल सकेगी नौकरी
सुनील कुमार झा
रांची : शिक्षक पात्रता परीक्षा के दो वर्षो बाद कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया जून के प्रथम सप्ताह से शुरू होगी. इन दो वर्षो में लगभग दो हजार से अधिक सफल अभ्यर्थियों की नौकरी की उम्र गुजर गयी है. नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद टेट पास 91 फीसदी अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ेगा. राज्य में कक्षा छह से आठ में कुल 43,128 अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास हुए हैं, जबकि इसके लिए वेकेंसी 3,961 है.
फिलहाल राज्य के 3,542 राजकीयकृत मध्य विद्यालयों में कक्षा छह से आठ में ही शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इस तरह शिक्षक पात्रता परीक्षा पास लगभग 39 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की नौकरी नहीं हो पायेगी. क्योंकि पदों की तुलना में सफल अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है.
राज्य में कुल 3,542 राजकीयकृत मध्य विद्यालय हैं. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्रत्येक मध्य विद्यालय में गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व भाषा के एक -एक शिक्षक का होना अनिवार्य है. शिक्षक पात्रता परीक्षा में भी कक्षा छह से आठ के लिए स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली गयी परीक्षा इसी आधार पर ली गयी है. शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी इसी उम्मीद में हैं, अधिक से अधिक अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी.
कक्षा छह से आठ के लिए 1,09,274 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया था. इनमें से 97,401 परीक्षा में शामिल हुए. इसमें 31,726 पुरुष व 11,402 महिलाएं सफल हुईं.
प्रोन्नति से भरी जायेंगी 50 फीसदी सीटें
कक्षा छह से आठ के लिए आरटीइ के अनुरूप मध्य विद्यालय में विषय शिक्षकों के 10,626 पद होंगे. इनमें विज्ञान व कला शिक्षक के 2703 पद पूर्व से हैं. पूर्व से स्वीकृत पद पर सीधी नियुक्ति नहीं होगी. पूर्व से स्वीकृत 2703 पद के बाद मध्य विद्यालय में 7,923 पद बचेंगे.
7,923 का आधा 3,961 पद पर सीधी नियुक्ति होगी. आधी सीट पूर्व से कार्यरत शिक्षकों की प्रोन्नति से भरी जायेगी. मध्य विद्यालय में 1311 कला व 1392 विज्ञान शिक्षक के पद पहले से हैं. विद्यालयों में भाषा शिक्षक के पद नहीं है. पूर्व से स्वीकृत विज्ञान व कला के 2703 पद पर सीधी नियुक्ति नहीं होगी.
दो वर्ष में पूरी हुई प्रक्रिया
राज्य में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुरूप कक्षा छह से आठ के लिए स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के पद नहीं थे. इंटर प्रशिक्षित शिक्षक के पद को अपग्रेड करने में लगभग दो वर्ष लग गये. इसके बाद महिला आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करने में लगभग छह माह लग गये. दो वर्ष पद नियुक्ति के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा सकी.
आधा पद पारा शिक्षकों के लिए
शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सीधी नियुक्ति के लिए चिह्न्ति कुल पदों का आधा पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित रहेगा. ऐसे में 3,961 पद में से 50 फीसदी पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित होगा. शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पांच जून से शुरू होगी. 15 अगस्त को जिलों में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा नियुक्ति को लेकर दिशा-निर्देश तैयार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement