नयी दिल्ली. भारत ने रविवार को कहा कि छह जून से शुरू हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के दौरान तीस्ता जल बंटवारा समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किये जायेंगे. यह घोषणा करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि तीस्ता जल बंटवारा समझौते पर अंतिम निर्णय करने से पहले, मोदी के साथ बांग्लादेश जा रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राय ली जायेगी. उन्होंने कहा, ‘हम तीस्ता समझौते पर हस्ताक्षर करने की स्थिति में नहीं पहुंचे हैं. भारत और बांग्लादेश की सरकारों के बीच कोई भी सहमति पर्याप्त नहीं होगी, क्योंकि राज्य (पश्चिम बंगाल) सरकार के साथ परामर्श किये बिना कोई भी निर्णय संभव नहीं है.’ बांग्लादेश के साथ तीस्ता जल बंटवारा समझौता काफी समय से लंबित है. सितंबर 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बांग्लादेश यात्रा के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर किये जाने थे, लेकिन अंतिम समय में ममता ने आपत्तियां जतायीं और प्रधानमंत्री के प्रतिनिधिमंडल से हट गयीं, जिससे समझौते को टाल दिया गया. क्या इस बार भी ममता अंतिम समय में हट सकती हैं, इस सवाल के जवाब में सुषमा ने कहा, ‘इस बार ऐसी संभावना नहीं है. ममता निश्चित रूप से जा रही हैं.’ तीस्ता नदी का पानी बांग्लादेश के लिए महत्वपूर्ण है. खासकर, दिसंबर से मार्च की अवधि में, जब जल प्रवाह 5,000 क्यूसेक से अस्थायी रूप से घट कर 1,000 क्यूसेक से भी कम रह जाता है.
मोदी की बांग्लादेश यात्रा के दौरान नहीं होंगे तीस्ता समझौते पर हस्ताक्षर : सुषमा
नयी दिल्ली. भारत ने रविवार को कहा कि छह जून से शुरू हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के दौरान तीस्ता जल बंटवारा समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किये जायेंगे. यह घोषणा करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि तीस्ता जल बंटवारा समझौते पर अंतिम निर्णय करने से पहले, मोदी के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement