पुलिस को सरकारी काम- काज में भी बाधा पहुंचाने का आरोप रांची: हैदर अली रोड स्थित स्टार इंटरनेशनल स्कूल में गत शनिवार को हुई तोड़- फोड़ और पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में 100 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है. अज्ञात लोगों को महिला/ पुरुष और नाबालिग दोनों शामिल हैं. केस सदर थाना के जमादार विष्णु कांत की लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया है. जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उन पर पुलिस को काम- काम में बाधा पहुंचाने का भी आरोप है. उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को 10वीं की परीक्षा में फेल होने के बाद स्कूल प्रशासन से बात करने पहुंचे बच्चे और अभिभावकों पर स्कूल परिसर में हंगामा करने लगे. जब इस बात की सूचना मिली तब सदर थाना की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने छात्रों से मामले में लिखित शिकायत मांगा. लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस की बात मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद आक्रोशित अभिभावक और छात्र उग्र हो गये और स्कूल परिसर में तोड़- फोड़ करने लगे. इस पर पुलिस ने दो छात्रों को पकड़ लिया. स्कूल में तोड़- फोड़ होने की सूचना पर वहां अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया. इस पर आक्रोशित छात्र और अभिभावक पुलिस से उलझ गये. पुलिस के साथ धक्का- मुक्की की. घटना के विरोध में जब पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ छात्र घायल भी हुए थे.
BREAKING NEWS
तोड़- फोड़ और पुलिस के साथ मारपीट करने वाले 100 लोगों पर केस
पुलिस को सरकारी काम- काज में भी बाधा पहुंचाने का आरोप रांची: हैदर अली रोड स्थित स्टार इंटरनेशनल स्कूल में गत शनिवार को हुई तोड़- फोड़ और पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में 100 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है. अज्ञात लोगों को महिला/ पुरुष और नाबालिग दोनों शामिल हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement