तसवीर राज देंगे-लगभग एक घंटे तक चला ड्रामा, मौके पर पहुंची पुलिसवरीय संवाददाता रांचीरविवार की शाम करीब 7.30 बजे मरीज के परिजनों ने एक बार फिर हंगामा किया. धीरे-धीरे लोग जुटने लगे, देखते ही देखते हंगामा जोर पकड़ने लगा. करीब 50 से 60 लोग जुट गये. मौके पर बरियातू थाना को सूचना दे दी गयी. सूचना मिलते ही बरियातू थाना रिम्स पहुंच गयी. इस दौरान डीएसपी सदर विकास कुमार श्रीवास्तव भी पहुंच गये. तब जाकर मामला शांत हुआ. चिकित्सक ने मृतक के परिजन को मना किया था कि मरीज को पानी न पिलायें. लेकिन, परिजनों ने मरीज को बेहोशी की हालत में तीन गिलास पानी पिला दिया. जिससे मरीज सरक गयी और सैयरा की मौत हो गयी. सिक्यूरिटी भी मुस्तैद दिखी. परिजनों ने एक घंटे तक जम कर हंगामा किया. क्या है मामला:यह हंगामा उस वक्त हुआ जब चिकित्सकों ने 55 वर्षीय महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला नदी ग्राउंड हिंदपीढ़ी की रहनेवाली थी. यह मामला रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग का है. उक्त महिला का इलाज डॉ रितेश की देखरेख में चल रहा था. सैयरा खातुन को शनिवार को रिम्स में भरती कराया गया था. मरीज की स्थिति काफी गंभीर थी. उसे पेस मेकर लगाया गया था.फिर स्थिति संभालने में नाकाम रहे सुरक्षा गार्ड:रिम्स में हंगामे पर काबू पाने में एक बार फिर नाकाम रहे रिम्स के सुरक्षागार्ड. मामला को नहीं संभलता देख. तुरंत बरियातू थाना को सूचना दी गयी. देखते ही देखते रिम्स परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
BREAKING NEWS
रिम्स: मरीज के परिजनों ने किया हंगामा
तसवीर राज देंगे-लगभग एक घंटे तक चला ड्रामा, मौके पर पहुंची पुलिसवरीय संवाददाता रांचीरविवार की शाम करीब 7.30 बजे मरीज के परिजनों ने एक बार फिर हंगामा किया. धीरे-धीरे लोग जुटने लगे, देखते ही देखते हंगामा जोर पकड़ने लगा. करीब 50 से 60 लोग जुट गये. मौके पर बरियातू थाना को सूचना दे दी गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement