तसवीर राज कौशिक देंगेरांची. रविवार की शाम एक्वा वर्ल्ड में वेस्टर्न इवनिंग में युवाओं ने जम कर मस्ती की. काउ ब्वॉयज, काउ गर्ल्स व गन फाइटर्स थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा, जिसे जिम्मी मॉडल्स ग्रुप की ओर से आयोजित किया गया था. लड़के काउ ब्वॉयज व लड़कियां काउ गर्ल्स के रूप में रैंप पर चल रहे थे. कई मॉडल्स अपने कंधे पर राइफल लेकर रैंप पर चलते दिखे. क्लासिक मूवी ‘ दी गूड,दी बैड एंड दी अगली’ के थीम पर मॉडल्स ने कैटवाक किया. दूसरी ओर बच्चों के लिए गनफाइटर्स के थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छोटे-छोटे बच्चे बड़े-बड़े बंदूकों के साथ रैंप पर चलें. पूरे आयोजन स्थल को वाइल्ड वेस्ट का लुक दिया गया था. बीयर को खाली बोतलें, ताश के पत्ते, दीवार पर टंगे बंदूकों और किनारे बंधे घोड़ों से वाइल्ड वेस्ट की झलक दिख रही थी. विजेताओं को जेवीएम श्यामली के प्राचार्य एके सिंह ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतुल शाहदेव, श्याम, इजरायल, अहसन अली, सत्यप्रकाश, मो जैद, आस्था झा, राजेश, रिंकू, धीरज, सुमित, संतोष व राजेंद्र प्रसाद की भूमिका सराहनीय रही.
BREAKING NEWS
एक्वा वर्ल्ड: वेस्टर्न इवनिंग में हुई जम कर मस्ती
तसवीर राज कौशिक देंगेरांची. रविवार की शाम एक्वा वर्ल्ड में वेस्टर्न इवनिंग में युवाओं ने जम कर मस्ती की. काउ ब्वॉयज, काउ गर्ल्स व गन फाइटर्स थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा, जिसे जिम्मी मॉडल्स ग्रुप की ओर से आयोजित किया गया था. लड़के काउ ब्वॉयज व लड़कियां काउ गर्ल्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement