पानी के लिए त्राहिमाम कर रही जनता उतरी सड़क पररांची नगर निगम के विरोध में की नारेबाजी तसवीर रांची. वार्ड नं 30 व 31 के पहाड़ी टोला, कुम्हार टोली, जय प्रकाश नगर, मधुकम, किशोरगंज, आनंद नगर, खादगढ़ा व स्वर्ण जयंती नगर के हजारों लोगों ने रविवार को हरमू रोड को गाड़ीखाना चौक के पास जाम कर दिया. पेयजल की गंभीर किल्लत को लेकर मोहल्ले के लोगों ने सड़क जाम की. काफी संख्या में मोहल्ले के बच्चे व महिलाएं आकर सड़क पर ही बैठ गयीं. इस दौरान लोगों ने रांची नगर निगम के विरोध में जम कर नारेबाजी की. नाराज लोगों का कहना था कि शहर की जनता पीने के पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है, वहीं नगर निगम के अधिकारी व पार्षद टूर पर निकले हुए हैं. जाम की सूचना पर सुखदेव नगर थाना सहित कई थानों की पुलिस जाम स्थल पर पहुंची. पुलिस ने लोगों से आग्रह भी किया कि उनकी बातों को नगर निगम के अधिकारियों तक पहुंचा दी जायेगी, परंतु गुस्साये लोग सड़क से टस से मस नहीं हुए. अंत में डेढ़ घंटे तक सड़क को जाम रखने के बाद लोगों ने स्वेच्छा से जाम हटा दिया. इधर जाम कर रहे लोगों ने निगम अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया कि 24 घंटे के अंदर अगर रांची नगर निगम के द्वारा इन मोहल्लों में पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं की जाती है, तो फिर आनेवाले समय में अनिश्चितकाल के लिए हरमू रोड को जाम कर दिया जायेगा. सड़क जाम करने वालों में जगदीश वर्मा, राजू प्रजापति, ऋषेक, तरुण, पवन, विक्की, अमन, रोहित, जिम्मी, सोनू, दीपक, अनमोल सहित काफी संख्या में मोहल्ले की महिलाएं व बच्चे शामिल थे.
BREAKING NEWS
डेढ़ घंटे तक जाम रहा हरमू रोड, वाहनों की लगी कतार
पानी के लिए त्राहिमाम कर रही जनता उतरी सड़क पररांची नगर निगम के विरोध में की नारेबाजी तसवीर रांची. वार्ड नं 30 व 31 के पहाड़ी टोला, कुम्हार टोली, जय प्रकाश नगर, मधुकम, किशोरगंज, आनंद नगर, खादगढ़ा व स्वर्ण जयंती नगर के हजारों लोगों ने रविवार को हरमू रोड को गाड़ीखाना चौक के पास जाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement