एचइसी :::संवाददातारांची : नगर प्रशासन विभाग एचइसी इस बार दो तरह से ग्राउंड फ्लोर के क्वार्टरों का एग्रीमेंट करेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रबंधन इसके लिए प्रस्ताव बना रहा है. इस बाबत नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रबंधन का आदेश है कि प्रोविजनल एलॉटमेंट ऑर्डर में यदि जमीन का जिक्र किया गया है तो उन क्वार्टरों के एग्रीमेंट में जमीन का जिक्र किया जायेगा. यदि प्रोविजनल एलॉटमेंट ऑर्डर में जमीन का जिक्र नहीं किया है तो वैसे क्वार्टरों के एग्रीमेंट मंे जमीन का जिक्र नहीं किया जायेगा.इस तरह के आदेश जारी होने पर एक क्वार्टर के आवंटनधारी को क्वार्टर के साथ जमीन मिलेगी तो पड़ोसी को बिना जमीन के ही क्वार्टर का एग्रीमेंट करवाना होगा. मालूम हो कि एचइसी प्रबंधन द्वारा चार बार क्वार्टरों को एलटीएल पर देने के लिए आदेश निकाला गया था. वर्ष 2000 व 2002 में जब एलटीएल धारियों को प्रोविजनल एलॉटमेंट ऑर्डर दिया गया था तो उस ऑर्डर में जमीन का जिक्र किया गया था. वहीं वर्ष 1995 व वर्ष 2006 में एलटीएल क्वार्टरों के लिए दिये गये प्रोविजनल एलॉटमेंट ऑर्डर में जमीन का जिक्र नहीं किया गया था. वैसे में वर्ष 1995 व 2006 में आवंटित क्वार्टरों को जमीन नहीं मिलेगी.हटिया कामगार यूनियन के लालदेव सिंह ने कहा कि अगर प्रबंधन दो तरह से ग्राउंड फ्लोर के क्वार्टरों का एग्रीमेंट करता है इससे लोगों में असंतोष बढ़ेगा. यूनियन की ओर से भारी उद्योग मंत्रालय को पत्र भेजा गया है.
दो तरह से होगा ग्राउंड फ्लोर के एलटीएल क्वार्टरों का एग्रीमेंट
एचइसी :::संवाददातारांची : नगर प्रशासन विभाग एचइसी इस बार दो तरह से ग्राउंड फ्लोर के क्वार्टरों का एग्रीमेंट करेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रबंधन इसके लिए प्रस्ताव बना रहा है. इस बाबत नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रबंधन का आदेश है कि प्रोविजनल एलॉटमेंट ऑर्डर में यदि जमीन का जिक्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement