कार्यालय के लिए भवन की तलाश शुरू रांची: पलामू प्रमंडल से भ्रष्टाचार बढ़ने की आ रही शिकायतों की वजह से निगरानी आइजी मुरारी लाल मीणा ने डालटेनगंज में शीघ्र ही निगरानी का प्रमंडलीय कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है. कार्यालय खोलने के लिए भवन की तलाश शुरू कर दी गयी है. भवन की व्यवस्था करने के लिए निगरानी की ओर से सरकार को अनुरोध भी किया गया है. भवन मिलते ही वहां अफसरों की पोस्टिंग कर दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि पूर्व में हजारीबाग, दुमका और चाईबासा में निगरानी के प्रमंडलीय कार्यालय खोले जा चुके हैं. कार्यालय ने काम करना भी शुरू कर दिया है. हाल के दिनों में भ्रष्टाचार से संबंधित सबसे अधिक शिकायत हजारीबाग प्रमंडल और पलामू प्रमंडल से निगरानी में पहुंची. हजारीबाग में बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर आइजी ने वहां एक अतिरिक्त इंस्पेक्टर की पोस्टिंग की, ताकि बेहतर तरीके से काम हो सके. इससे पलामू प्रमंडल के लोगों को शिकायत करने के लिए रांची निगरानी ब्यूरो नहीं आना पड़ेगा.
डालटेनगंज में निगरानी का प्रमंडलीय कार्यालय शीघ्र खुलेगा
कार्यालय के लिए भवन की तलाश शुरू रांची: पलामू प्रमंडल से भ्रष्टाचार बढ़ने की आ रही शिकायतों की वजह से निगरानी आइजी मुरारी लाल मीणा ने डालटेनगंज में शीघ्र ही निगरानी का प्रमंडलीय कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है. कार्यालय खोलने के लिए भवन की तलाश शुरू कर दी गयी है. भवन की व्यवस्था करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement