Advertisement
विस्थापितों के मुद्दे उठाये : सीएमडी से मिले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी
सीएमडी ने आश्वासन दिया कि एक कमेटी बनायी जायेगी कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी रांची : द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सीसीएल के विस्थापितों के मुद्दे को लेकर सीएमडी गोपाल सिंह से शनिवार को मुलाकात की. उन्होंने सीएमडी को बताया कि कंपनी […]
सीएमडी ने आश्वासन दिया कि एक कमेटी बनायी जायेगी
कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी
रांची : द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सीसीएल के विस्थापितों के मुद्दे को लेकर सीएमडी गोपाल सिंह से शनिवार को मुलाकात की. उन्होंने सीएमडी को बताया कि कंपनी ने कई लोगों की जमीन वर्षो पहले ली है. अब तक उनको नौकरी नहीं दी गयी है. विस्थापित दाने-दाने को मोहताज हैं. सीएमडी ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को लेकर एक कमेटी बनायी जायेगी.
कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. श्री मरांडी ने जमीन पर बने आवास की मुआवजा राशि वर्तमान दर से देने की मांग की. अब भी लोगों को पुराने दर पर मुआवजा मिल रहा है. वार्ता के दौरान निदेशक कार्मिक नहीं होने के कारण अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं मिलने व कर्मचारियों को साल में दो बार तबादला नहीं होने का मामला भी उठाया. सीएमडी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि स्पेशल फिमेल वीआरएस में तकनीकी और गैर तकनीकी वाली समस्या जल्द दूर की जायेगी.
सीएमपीडीआइ करेगा अध्ययन
सीएमडी से गिरिडीह स्थित कोल प्लांट को शुरू करने का मामला उठाया गया. यह 1999 से बंद है. सीएमडी ने बताया कि अभी यहां उपयोग लायक कोयला नहीं है. इस कारण यह बंद है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आसपास में जरूरत लायक कोयले का अध्ययन सीएमपीडीआइ से कराया जायेगा. वार्ता में महासचिव सनत मुखर्जी, सुखदेव प्रसाद, दाहो महतो, नरेश मुंडा, मोहन गहलोत, महेंद्र राणा व अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement