रांची: कांग्रेस के केंद्रीय प्रवक्ता और सांसद भक्त चरण दास ने कहा है कि नरेंद्र मोदी पूंजीपतियों के प्रतिनिधि हैं. गुजरात नहीं संभाल सके. सबसे ज्यादा कुपोषण गुजरात में है. 25 हजार मजदूरों का हर वर्ष पलायन होता है. कॉरपोरेट घराने के नेता हैं. नकली लाल किला बना कर भाषण दिया जा रहा है. सत्ता के लिए कुछ लोग दंगा करा रहे हैं. वहीं राहुल गांधी प्रचार से दूर रहनेवाले, आदिवासी-दलितों के लिए संघर्ष करनेवाले राष्ट्र नेता हैं. कांग्रेस को प्रधानमंत्री घोषित करने की जल्दबाजी नहीं है. प्रधानमंत्री जनता चुनती है. कांग्रेस नीतियों-सिद्धांत पर चलनेवाली पार्टी है. श्री दास बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
श्री दास ने कहा कि केंद्र सरकार ने भूमि अधिग्रहण का प्रगतिशील, क्रांतिकारी और ऐतिहासिक कानून बनाया है. इससे देश के व्यापक समूह को लाभ मिलेगा. किसानों, आदिवासियों और गरीबों की जमीन विकास के नाम पर छीनी नहीं जायेगी. कांग्रेस ने 109 वर्ष पुराने कानून को बदलने का काम किया है. अब किसानों की जमीन कोई जबरन नहीं ले सकेगा. किसानों को उचित मुआवजा मिलेगा. ग्रामीणों की मरजी पर ही उद्योग और विकास योजनाओं के लिए जमीन ली जायेगी. कानून में पुनर्वास की भी व्यवस्था होगी. आदिवासी बहुल इलाके में जहां अधिग्रहण होगा, वहां पूरे समुदाय के लिए बुनियादी सुविधाएं देनी होंगा.
श्री दास ने बताया कि किसानों की जमीन बाजार दर पर ली जायेगी. खेती और उपजाऊ जमीन लेने पर पाबंदी होगी. संवाददाता सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष सुखदेव भगत, डॉ गुलफाम मुजीबी, डॉ शैलेश सिन्हा, अजय राय, लाल किशोर नाथ शाहदेव, संजय पांडेय और संजय पासवान मौजूद थे. एक सवाल के जवाब में श्री दास ने कहा कि यूपी के मुजफ्फरनगर में कुछ दलों ने दंगे की इंजीनियरिंग की. दंगा भड़काने की साजिश में शामिल रहे. सत्ता के लिए कुछ दल दंगा करवाते हैं.
मुख्यमंत्री से मिले भक्त चरण दास, दूर किया भ्रम : कांग्रेस नेता भक्त चरण दास ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नये भूमि अधिग्रहण कानून को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. वह मुख्यमंत्री से मिलने गये थे. नये कानून पर विस्तार से चर्चा हुई. कानून के कई पहलुओं पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ. खनन क्षेत्रों को लेकर कहीं कोई भ्रम नहीं है. यह कानून राज्य में कारगर रूप से लागू होगा. किसानों और समाज के वंचित तबके को पूरा लाभ मिलेगा. कांग्रेस मीडिया टीम के साथ बैठे भक्त चरण : कांग्रेस के केंद्रीय प्रवक्ता भक्त चरण दास ने प्रदेश मीडिया टीम के सदस्यों के साथ बैठक की.