28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड जगुआर ने मनातू गांव के लोगों की चिकित्सा की जिम्मेवारी ली

फोटो ट्रैक पर है स्वास्थ्य शिविर में कुल 800 लोगों की हुई जांच रांची: झारखंड जगुआर (एसटीएफ) ने 30 मई से सामाजिक स्तर पर जन सहयोग को लेकर नयी पहल की है. इसके अंतर्गत आइपीएस ऑफिसर्स वाइफस एसोसिएशन (इप्सोवा) के बैनर तले टेंडर स्थित झारखंड जगुआर के परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन […]

फोटो ट्रैक पर है स्वास्थ्य शिविर में कुल 800 लोगों की हुई जांच रांची: झारखंड जगुआर (एसटीएफ) ने 30 मई से सामाजिक स्तर पर जन सहयोग को लेकर नयी पहल की है. इसके अंतर्गत आइपीएस ऑफिसर्स वाइफस एसोसिएशन (इप्सोवा) के बैनर तले टेंडर स्थित झारखंड जगुआर के परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 200 पुरुषों, 500 महिलाओं एवं 100 बच्चों की चिकित्सीय जांच हुई. इसमें नि: शक्त, विकलांग एवं कुपोषित बच्चों के अलावा अन्य लोग भी शामिल हुए. इस अवसर पर झारखंड जगुआर ने मनातू गांव को गोद लिया. वहीं सरकारी स्तर पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाने निर्णय लिया. शिविर में सदर अस्पताल एवं रातू पीएचसी के चिकित्सकों का भी सहयोग रहा. वहीं ग्रामीणों के बीच स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. शिविर में लाइफ सेवर्स संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें जवानों ने करीब 60 यूनिट रक्तदान किया. इस मौके पर पौधरोपण भी किया गया. वहीं बच्चों के बीच खेल सामग्री का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम में इप्सोवा की अध्यक्षा पूनम पांडेय, रीना डुंगडुंग, रंजना मल्लिक, रसल मीणा, ऋचा सिंह, पूनम शुक्ला की महत्वपूर्ण भागीदारी रही. इसके साथ ही रांची लाइफ सेवर्स के प्रतिनिधि के रूप में अतुल गेरा एवं ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. मौके पर एसटीएफ आइजी आरके मल्लिक, एसपी साकेत कुमार सिंह, एएसपी संजय रंजन सिंह, धनंजय सिंह, राजू कुमार सिंह, जियाउल हक अरविंद वर्मा, सुमित सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें