फोटोविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद की नव निर्वाचित अध्यक्ष हलीमा बीबी नें विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बताते हुए कहा कि नगर परिषद का न्याय के साथ पूर्ण विकास किया जायेगा़ किसी भी भेद-भाव के बिना अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक विकास की किरणें पहुंचायी जायेगी़ हलीमा बीबी विश्रामपुर में पत्रकारों से बात कर रहीं थी़ उन्होंने जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों ने जो विश्वास मुझपर किया है, उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी़ हलीमा बीबी नें कहा कि हर गरीब परिवार को आवास मिलेेगा, असहाय वृद्घों को पेंशन सहित सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से सीधे जोड़ा जायेगा़ घर-घर में पेयजल पहुंचाया जायेगा़ रैन बसेरा, बस स्टैंड, यात्री शेड, सार्वजनिक जगहों पर सुलभ शौचालय बनवाया जायेगा़ श्रीमती बीबी नें अधिकारियों को भी कार्य संस्कृति में बदलाव लाने का सलाह देते हुए कहा कि विकास कार्य में अनियमितता, भ्रष्टाचार व कोताही तनिक भी बरदाश्त नहीं किया जायेगा़ जनता का फैसला स्वीकार है : चंपा शुक्लाफोटो: कैप्सन- चम्पा शुक्लाविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव मात्र 18 वोटों से हारी चंपा शुक्ला ने कहा कि इस नजदीकी हार से हैरान हूं़ लेकिन हताश नहीं हूं़ जनता का फैसला स्वीकार है़ जनता ने जो समर्थन दिया है, उसके लिए सभी को बधाई देती हूं़ विश्रामपुर नगर परिषद की जनता से सीधे संवाद कायम रखूंगी़ उनके हर सूख-दुख में शामिल रहूंगी़ जनसेवा के लिए सिर्फ पद ही महत्वपूर्ण नहीं है, सेवाभाव के लिए जज्बे की भी जरूरत होती है़ सेवाभाव के इसी जज्बे के साथ जनता के बीच रह कर जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ती रहूंगी़
न्याय के साथ होगा विकास : हलीमा बीबी
फोटोविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद की नव निर्वाचित अध्यक्ष हलीमा बीबी नें विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बताते हुए कहा कि नगर परिषद का न्याय के साथ पूर्ण विकास किया जायेगा़ किसी भी भेद-भाव के बिना अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक विकास की किरणें पहुंचायी जायेगी़ हलीमा बीबी विश्रामपुर में पत्रकारों से बात कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement