तसवीर अमित दास की हैसंवाददातारांची : बीमा कर्मचारी संघ जमशेदपुर मंडल का 42 वां अधिवेशन शनिवार से होटल ट्राइडेंट इन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कर्मचारी संघ के संयुक्त सचिव बी सान्याल एवं मध्य बीमा कर्मचारी संघ के पूर्व महासचिव श्रीकांत मिश्रा उपस्थित थे. अधिवेशन में इंश्योरेंस लॉ संशोधन बिल 2015 पर चर्चा की गयी. इस संशोधन के बाद बीमा क्षेत्र में विदेशी पंूजी निवेश को 26 से 49 प्रतिशत किया गया है. वक्ताओं ने कहा कि विदेशी पंूजी निवेश एवं बीमा में संशोधन के खिलाफ संघर्ष तेज किया जायेगा. इसके अलावा एक अगस्त 2012 से लंबित वेतन पुनरीक्षण मामले में भी आगे आंदोलन करने से संबंधित बिंदुओं पर विचार किया गया. कार्यक्रम में महासचिव अमित मैइति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की. अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय बीमा इंडस्ट्री की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा की गयी. इससे पूर्व जमशेदपुर मंडल के प्रेसीडेंट गणेश लाल द्वारा झंडोत्तोलन के साथ अधिवेशन की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में 20 से अधिक शाखाओं के सदस्य उपस्थित थे.
बीमा कर्मचारी संघ का अधिवेशन शुरू
तसवीर अमित दास की हैसंवाददातारांची : बीमा कर्मचारी संघ जमशेदपुर मंडल का 42 वां अधिवेशन शनिवार से होटल ट्राइडेंट इन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कर्मचारी संघ के संयुक्त सचिव बी सान्याल एवं मध्य बीमा कर्मचारी संघ के पूर्व महासचिव श्रीकांत मिश्रा उपस्थित थे. अधिवेशन में इंश्योरेंस लॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement