28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

बुढ़मू में ग्रामीणों के साथ बैठकबुढ़मू . गव्य विकास निदेशालय द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए बुढ़मू शिव मंदिर के प्रांगण 30 मई को ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी धरमू मुंडा ने की. इसमें ग्रामीणों को दुधारू मवेशी वितरण योजना, मिनी डेयरी योजना, कॉर्मिशयल डेयरी योजना, मॉडर्न डेयरी योजना, सूकर […]

बुढ़मू में ग्रामीणों के साथ बैठकबुढ़मू . गव्य विकास निदेशालय द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए बुढ़मू शिव मंदिर के प्रांगण 30 मई को ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी धरमू मुंडा ने की. इसमें ग्रामीणों को दुधारू मवेशी वितरण योजना, मिनी डेयरी योजना, कॉर्मिशयल डेयरी योजना, मॉडर्न डेयरी योजना, सूकर विकास योजना, रूरल बैकयार्ड पॉल्ट्री योजना, कुक्कुट विकास योजना, बकरा विकास योजना (विधवा सम्मान योजना), मत्स्य विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजना के अलावा कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी. ग्रामीणों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में भी बताया गया. बताया गया कि इन योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभुकों को सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान और शेष 50 प्रतिशत राशि बैंक द्वारा ऋण के माध्यम से मुहैया करायी जाती है. इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र में सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा. बैठक के बाद ये सभी जानकारी घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से कृषि रथ को शिव मंदिर प्रांगण से रवाना किया गया. कृषि रथ पूरे प्रखंड में घूम घूम कर ग्रामीणों को उनके विकास के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारें में बतायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें