28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेटनरी कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

शिक्षक नहीं रहने के कारण वीसीआइ ने नामांकन पर रोक लगायी थी रांची : बिरसा कृषि विवि अंतर्गत वेटनरी कॉलेज में छह माह के लिए अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गये हैं. वेटनरी कॉलेज में इस सत्र से नामांकन शुरू कर फिर से पढ़ाई शुरू करने के उद्देश्य […]

शिक्षक नहीं रहने के कारण वीसीआइ ने नामांकन पर रोक लगायी थी
रांची : बिरसा कृषि विवि अंतर्गत वेटनरी कॉलेज में छह माह के लिए अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गये हैं. वेटनरी कॉलेज में इस सत्र से नामांकन शुरू कर फिर से पढ़ाई शुरू करने के उद्देश्य से शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. कुल 20 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.
नियुक्त शिक्षक को प्रतिमाह 41 हजार 236 रुपये मिलेंगे. आवेदन 20 जून 2015 तक आमंत्रित किये गये हैं. विवि के रजिस्ट्रार के अनुसार सामान्य जाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्रसीमा 35 वर्ष, बीसी वन व बीसी टू के लिए 37 वर्ष, बीसी वन व बीसी टू तथा सामान्य वर्ग की महिला के लिए 38 वर्ष व एससी/एसटी के लिए 40 वर्ष निर्धारित किया गया है.
कॉलेज में एनिमल जेनिटिक्स एंड ब्रिडिंग, लाइवस्टोक प्रोडक्शन मैनेजमेंट, वेलरिनरी एनाटॉमी, वेलिरिनरी एंड एनिमल हसबेंडरी एक्सटेंशन एजुकेशन, वेलिरिनरी बायोकैमिस्ट्री, गायनोक्लोजी, माइक्रोबॉयोलॉजी, पारासिटालॉजी, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी एंड टॉक्सीकॉलोजी, पब्लिक हेल्थ एंड इपिडिमियोलॉजी व सजर्री एंड रेडियोलॉजी के लिए एक-एक पद हैं. जबकि एनिमल न्यूट्रेशन, इंस्ट्रक्शनल लाइवस्टोक फार्म कॉमपलेक्स, लाइवस्टोक प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी, टीचिंग वेलिरिनरी क्लिनिकल कॉम्पलेक्स के लिए दो-दो पद हैं. उम्मीदवारों को अपना आवेदन अस्सिटेंट डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन (रिक्यूरमेंट) के पास भेजना है.
आवेदन के साथ सामान्य व बीसी उम्मीदवारों को 500 रुपये और एसटी/एससी उम्मीदवारों को 250 रुपये का बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा. उल्लेखनीय है कि वेटनरी कॉलेज में शिक्षकों व आधारभूत संरचना की कमी के कारण वीसीआइ (वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया) ने मान्यता रद्द करते हुए नामांकन पर रोक लगा दी थी. काफी मशक्कत के बाद वीसीआइ ने अक्तूबर 2015 तक शिक्षकों की नियुक्ति कर पुन: इस सत्र से नामांकन लेने का निर्देश दिया.
वेटनरी कॉलेज में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग के तहत होनी है. स्थायी नियुक्ति होने तक राज्यपाल, राज्य सरकार ने वेटनरी में अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति कर पढ़ाई आरंभ करने का निर्देश दिया. यह मामला झारखंड उच्च न्यायालय में भी गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें