Advertisement
प्राचार्या ने मामला दर्ज कराया
राम लखन सिंह यादव कॉलेज : फरजी चालान से फीस जमा की रांची : राम लखन सिंह यादव कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा बैंक का जाली चालान जमा कर पढ़ाई करने के मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इससे संबंधित शिकायत कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ मेधावती आर्या ने थाने में […]
राम लखन सिंह यादव कॉलेज : फरजी चालान से फीस जमा की
रांची : राम लखन सिंह यादव कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा बैंक का जाली चालान जमा कर पढ़ाई करने के मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इससे संबंधित शिकायत कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ मेधावती आर्या ने थाने में की थी.
प्राथमिकी में छात्रों को फरजी चालान के आधार पर फीस जमा कर पढ़वाने का आरोप कॉलेज के एक छात्र अमित कुमार आनंद और कॉलेज के कर्मचारी (भंडारपाल) सुनील कुमार पर है. अमित कुमार आनंद का रॉल नंबर 829 है और वह सत्र 2012-15 मानव शास्त्र (प्रतिष्ठा)का छात्र है. उसके पिता दीप नारायण यादव कॉलेज में ही प्रधान सहायक हैं.
इसकी सूचना मिलने पर प्रभारी प्राचार्या ने चार सदस्यीय जांच कमेटी बनायी थी. जिसमें डॉ विजय बहादुर, डॉ संजय कुमार चक्रवर्ती, डॉ दिनेश कुमार और डॉ नंद किशोर शामिल थे.
कमेटी ने अपनी जांच में पाया कि छात्र अमित कुमार छात्रों से यह कह कर रुपये लेता था कि वह आसानी से बैंक में रुपये जमा करवा देगा. इसके बाद अमित बैंक में रुपये जमा करवाने से संबंधित चालान छात्रों को वापस कर देता था. लेकिन छात्रों द्वारा बैंक का जो चालान कॉलेज में जमा कराया गया था. उसमें से अधिकांश चालान जांच के दौरान जाली पाये गये. प्रभारी प्राचार्या ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करा इसकी सूचना विश्व विद्यालय प्रशासन को भी दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement