पिस्कानगड़ी . सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में संत जगत ज्ञान सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. 15 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया.
इनमें ममता कुमारी, ज्योति कुमारी, पुष्पम कुमार, निकिता पाठक, तारिणी हलदुल्ले, कोमल मेहरा, नीतीश कुमार, मनीषा ठाकुर, साक्षी सहगल, सुमन कुमारी, अहसद नसीम, दीप्ति मेहरा, प्रिया केसरी, असीम बाहा, जुनेद अंसारी शामिल हैं. इसी तरह 8़1 से 9 सीजीपीए पाने वाले 85 विद्यार्थी हैं. 7़1 से 8 सीजीपीए पाने वाले 79 विद्यार्थी हैं. 6़1 से 7 सीजीपीए अंक पाने वाले 31 विद्यार्थी हैं. वहीं 5़1 से 6 सीजीपीए अंक पाने वाले आठ विद्यार्थी हैं. विद्यालय के सचिव डॉ नंदकिशोर मेहता सहित शिक्षक -शिक्षिकाओं ने सफलता प्राप्त करनेवाले बच्चों को बधाई दी है.