19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके सब स्टेशन से 36 घंटे से बिजली गुल, परेशानी

अधिकारी का मोबाइल रहता है स्वीच ऑफ रांची : कांके सब-स्टेशन के बड़े इलाके में पिछले 36 घंटे से बिजली बंद है. जिससे उपभोक्ता परेशान हो गये है. उपभोक्ताओं ने कहा कि उनका जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई उपभोक्ताओं ने कहा कि पानी तक की किल्लत हो गयी.मजबूरन इधर-उधर जाना पर रहा है. वहीं […]

अधिकारी का मोबाइल रहता है स्वीच ऑफ
रांची : कांके सब-स्टेशन के बड़े इलाके में पिछले 36 घंटे से बिजली बंद है. जिससे उपभोक्ता परेशान हो गये है. उपभोक्ताओं ने कहा कि उनका जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई उपभोक्ताओं ने कहा कि पानी तक की किल्लत हो गयी.मजबूरन इधर-उधर जाना पर रहा है. वहीं मोबाइल सहित अन्य उपकरण बैठ गये हैं. चिलचिलाती गरमी में बिजली नहीं रहने से हाल बेहाल हो गया है.
छोटे-छोटे बच्चे परेशान हो गये हैं. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी का फोन स्वीच ऑफ मिलता है. वहीं सब-स्टेशन में फोन नहीं लग पाता है, जिस कारण यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर कब बिजली आयेगी. विभाग के वरीय अधिकारी ने कहा कि बुधवार को आयी आंधी से 11 पेड़ गिर गये हैं. सात पोल टूट गये हैं. कई जगहों पर तार टूट कर गिर गया है, जिस कारण लाइन बहाल करने में परेशानी हो रही है.
उन्होंने कहा कि अरसंडे, एदलहातू, सुकरहूटु सहित बड़े इलाके में अब भी बिजली बंद है. इस इलाके में शुक्रवार को बिजली बहाल होगी. फिलहाल रिनपास, पिठौरिया, कांके चौक के आसपास के इलाके सहित अन्य इलाके में बिजली बहाल कर दी गयी है. उधर, रांची के कई इलाके में दिन में स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण व बीती रात कई इलाके में आपूर्ति सामान्य नहीं होने के कारण गुरुवार को बिजली बहाल की गयी.
नामकुम के महुआ टोली इलाके में उपभोक्ता ने बीती रात से अनियमित बिजली आपूर्ति की शिकायत की है. कोकर ग्रामीण सब-स्टेशन के औद्योगिक फीडर से दिन के 10.10 से 10.50, रात साढ़े आठ से नौ व रात 10.10 से 10.25 बजे तक बिजली गुल थी.
आग लगने से घंटों बिजली गुल
कोकर शहरी सब-स्टेशन के 33 सर्किट बेकर में बीती रात 11.30 बजे आग लगने से कोकर शहरी सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी थी. शॉर्ट सर्किट के कारण सीटीपीटी ब्रेकर, जंफर आदि उपकरण जल गये.
इस कारण लालपुर, वर्धमान कंपाउंड, नगड़ा टोली, पीएन बोस कंपाउंड, दत्ता कंपाउंड, सरकुलर रोड, डंगरा टोली, पुरुलिया रोड, कांटाटोली चौक, हजारीबाग रोड, नामकुम रोड, चुटिया के कुछ इलाके सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ता को बीती रात से गुरुवार को दिन के 12 बजे तक बिजली नहीं मिली, जिससे उपभोक्ता परेशान हो गये हैं.
इस सब-स्टेशन के नामकुम फीडर से शुक्रवार को दिन के 12 से शाम चार बजे तक लाइन की मरम्मत व वृक्षों की छंटाई किये जाने के कारण बिजली गुल रहेगी. इस अवधि में लालपुर, वर्दमान कंपाउंड, नगड़ा टोली, पीएन बोस कंपाउंड, दत्ता कंपाउंड, सरकुलर रोड, डंगरा टोली, पुरुलिया रोड सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिलेगी.
कोकर अरबन सब स्टेशन का हाल
कोकर अरबन सब-स्टेशन का हाल खराब है. इस सबस्टेशन में हर माह कई बार कुछ न कुछ खराबी आ जाती है, जिस कारण उपभोक्ता को घंटों बाधित बिजली मिलती है . कभी ओवर लोड तो कभी जंफर जलने, कभी केबुल फॉल्ट तो कभी अन्य उपकरणों में खराबी आने के कारण बिजली गुल होते रहती है.
विभाग के वरीय अधिकारी इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए सब-स्टेशन को अपटू डेट कराये या लोड शिफ्ट कर दे. विभाग के अधिकारी ने कहा कि इसका कुछ लोड कोकर ग्रामीण सब-स्टेशन में शिफ्ट किया गया है. इसके बाद यहां का लोड कम हो गया है.
जिससे पहले से बेहतर बिजली दी जा रही है. सिर्फ आंधी-तूफान में खराबी आने अथवा केबल कट जाने से उपभोक्ता को बिजली नहीं मिल पाती है. उपभोक्ताओं ने कहा कि हाल ही में वर्धमान कंपाउंड में राजस्थान गली को कोकर ग्रामीण सब-स्टेशन जोड़ दिया गया है, जिस कारण वहां बिजली रहती है और वर्धमान कंपाउंड में अंधेरा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें