28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम, नहीं चले वाहन

अनगड़ा, सिल्ली व ओरमांझी में असरदार रहा बंद कुरमियों को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल नहीं करने के विरोध में 28 मई को आहूत झारखंड बंद का अनगड़ा, ओरमांझी, सिल्ली, मुरी में व्यापक असर रहा. बंद समर्थक सुबह ही सड़कों पर उतर आये. उन्होंने जगह-जगह टायर जला कर सड़क जाम कर नारेबाजी की. जो […]

अनगड़ा, सिल्ली व ओरमांझी में असरदार रहा बंद
कुरमियों को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल नहीं करने के विरोध में 28 मई को आहूत झारखंड बंद का अनगड़ा, ओरमांझी, सिल्ली, मुरी में व्यापक असर रहा. बंद समर्थक सुबह ही सड़कों पर उतर आये. उन्होंने जगह-जगह टायर जला कर सड़क जाम कर नारेबाजी की. जो दुकानें खुली थीं, उन्हें बंद कराया. बंद को देखते हुए लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. सरकारी कार्यालय खुले थे, लेकिन कामकाज प्रभावित रहा. सड़क जाम कर रहे कई लोग गिरफ्तार किये गये, जिन्हें बाद में छोड़ दिया. बंद को लेकर पुलिस मुस्तैद रही. दोपहर बाद तक गश्त लगाती रही.
अनगड़ा. कुरमी को अनुसूचित जनजाति का दर्जा नहीं दिये जाने के विरोध में गुरुवार को आहूत झारखंड बंद का प्रखंड में व्यापक असर रहा़ सुबह करीब चार बजे ही कुरमी विकास मोरचा के सदस्य सड़क पर उतर गय़े गोंदलीपोखर चौक पर टायर जला कर रांची-पुरुलिया मार्ग पर बाधित रखा. उन्होंने सरकार विरोधी नारे भी लगाये. इसका नेतृत्व मोरचा जिलाध्यक्ष रामपोदो महतो कर रहे थे. मिलन चौक व बेरवाड़ी में भी घंटों सड़क जाम रखा गया़
सुबह करीब नौ बजे पुलिस पहुंची और बंद समर्थकों को समझा कर जाम हटवाया़ करीब दो दर्जन लोगों ने अपनी गिरफ्तारी दी. दोपहर बाद बाजार खुले, लेकिन वाहनों का आवागमन ठप रहा़ बंद करानेवालों में ज्योतिष महतो, कुंदन महतो, रामसेवक महतो, कारीनाथ महतो, बेनीलाल महतो, मुकंद महतो, बलराम महतो, बीरबल महतो, उमेश महतो, लब्बुराम महतो, दिलीप, प्रकाश, दिलीप व जगेश्वर महतो सहित अन्य शामिल थे.
ओरमांझी़ : ओरमांझी क्षेत्र में झारखंड बंद असरदार रहा. सुबह कुरमी विकास मोरचा के सदस्य सड़क पर उतरे और एनएच 33 को ओरमांझी ब्लॉक चौक, चुटूपालू, विकास व बीआइटी में जाम रखा.
वे कुरमियों को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल करने की मांग कर रहे थे. बंद समर्थकों ने सुबह बीआइटी चौक के समक्ष एनएच जाम कर नारेबाजी की और आसपास की सभी दुकानें बंद करा दी. नौ बजे पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के हटाया. प्रदर्शन करने वालों में राजेश महतो, संतोष महतो, लक्ष्मण, गणोश्वर नारायण, सोनेराम, शत्रुघ्न महतो व चुन्नी लाल महतो आदि शामिल थे.
रांची. कुरमी मंच की ओर से आहूत झारखंड बंद को लेकर गुरुवार को टाटीसिलवे चौक की दुकानें बंद रही. दवा व दूध की दुकानें खुली थी. हालांकि कम संख्या मे वाहन भी चल रहे थे. शाम को सभी दुकानें खुल गयी. मंच के उमेश कुमार महतो, नेहरू महतो, सुमित कुमार महतो व रंजीत महतो सहित अन्य ने बंद का समर्थन करने पर लोगों का आभार व्यक्त किया है.
कांके. झारखंड बंद का कांके क्षेत्र में कोई खास असर नहीं दिखा. सुबह बंद समर्थकों ने कांके लक्ष्मण चौक जाम कर सरकार के खिलाफ नारे लगाये. करीब एक घंटे बाद पुलिस ने जाम हटाया. जाम कर रहे लोगों को गिरफ्तार भी किया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.
जाम कर रहे लोगों में रूपलाल महतो, सीताराम महतो, नारायण महतो, अनिल महतो, गणोश महतो व मोहन महतो आदि शामिल थे. इधर, बंद का असर कांके स्थित बिरसा कृषि विवि में देखा गया. यहां ताला लटका रहा. कई पदाधिकारी व कर्मचारी काम पर आये, लेकिन ताला लगा देख लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें