25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी और एसडीओ पर हमला

कुरमी विकास मोरचा का झारखंड बंद. रामगढ़ में पुलिसकर्मियों की वरदी फाड़ी, प सिंहभूम में भी उत्पात चार पुलिसकर्मी और एक दर्जन बंद समर्थक घायल, राज्य भर में 506 लोग गिरफ्तार झारखंड में दो दिनों तक नक्सली बंदी के बाद कुरमी विकास मोरचा का बंद रहा. मांग थी कुरमी को आदिवासी की सूची में शामिल […]

कुरमी विकास मोरचा का झारखंड बंद. रामगढ़ में पुलिसकर्मियों की वरदी फाड़ी, प सिंहभूम में भी उत्पात
चार पुलिसकर्मी और एक दर्जन बंद समर्थक घायल, राज्य भर में 506 लोग गिरफ्तार
झारखंड में दो दिनों तक नक्सली बंदी के बाद कुरमी विकास मोरचा का बंद रहा. मांग थी कुरमी को आदिवासी की सूची में शामिल करने की. बंद कराने के लिए जगह-जगह लाठी लेकर तोड़-फोड़ की गयी.गुंडागर्दी भी की गयी. मरीजों को अस्पताल जाने से रोका गया. सवाल यह है कि किस जाति या समुदाय को किस सूची में शामिल किया जाये, यह सरकार तय करती है.
इसमें जनता का क्या दोष है? उनके वाहनों में क्यों तोड़-फोड़ की गयी. तोड़-फोड़ होती रही, जाम लगाया जाता रहा, लोग परेशान रहे, पुलिस को भी पीटा गया. यह कैसा सुशासन है? कुरमी विकास मोरचा की शिकायत सरकार से है, तो वह सरकार से निबटे, राजनीतिक मांग को राजनीतिक मंच पर उठाये, जनता को बेवजह क्यों परेशान किया गया?
राजस्थान में जब आंदोलनकारियों ने रेल पटरी पर कब्जा कर लिया तो हाइकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य सरकार को आदेश दिया कि वह पटरी को खाली कराये. झारखंड में चंद लोगों ने हाथ में डंडा लेकर पूरे प्रशासन को चुनौती दे डाली और पुलिस बेबस दिखी.
रांची/जमशेदपुर : कुरमी विकास मोरचा के झारखंड बंद के दौरान गुरुवार को रामगढ़, रांची, पूर्वी सिंहभूम व गिरिडीह आदि जिलों में बंद समर्थकों ने जम कर हंगामा किया. रामगढ़-बोकारो मार्ग को कई जगहों पर जाम कर दिया.
रजरप्पा मोड़, चितरपुर के समीप टायर जला कर रोड जाम कर दिया. मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे डीएसपी दीपक कुमार ने जाम हटाने का निर्देश दिया. इसके बाद बंद समर्थक उग्र हो गये. डीएसपी के साथ मारपीट की गयी, उन्हें थप्पड़ मारा गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बंद समर्थकों पर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस और बंद समर्थकों के बीच जम कर झड़प हुई. एक दर्जन महिला, पुरुष और बच्चे घायल हो गये.
उग्र बंद समर्थकों ने कुछ पुलिसकर्मियों की वरदी फाड़ दी. पथराव में डीएसपी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. करीब घंटे भर अफरा-तफरी का माहौल रहा. सूचना मिलने के बाद रामगढ़ के एसपी डॉ एम तामिल वाणन मौके पर पहुंचे. पथराव के कारण उन्हें हेलमेट पहनना पड़ा. बंद समर्थकों ने रामगढ़ में घंटों रोड जाम रखा.
सात गिरफ्तार : प सिंहभूम के बंदगांव के कराइकेला में बंद समर्थकों ने एसडीओ रविशंकर शुक्ला पर हमला कर दिया.उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने किसी तरह थाना पहुंच कर अपनी जान बचायी. एसडीओ पर हमले को लेकर सात लोगों को गिरफ्तार किया है. बंद के कारण पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.
मनोहरपुर में भी बंद का असर देखा गया. पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर अनुमंडल में बंद के दौरान समर्थक सड़कों पर उतरे. चाईबासा शहर में भी बंद का आंशिक असर रहा.
जमशेदपुर में भी उत्पात : बंद समर्थकों ने जमशेदपुर में भी जम कर उत्पात मचाया. मानगो-पारडीह एनएच पर टायर जला कर जाम कर दिया. मानगो रिलायंस फ्रेश में तोड़-फोड़ की. कर्मचारियों को पीटा. वाहनों को निशाना बनाया. डिमना रोड के आस-पास दुकानों में पथराव किये.
बंद समर्थक जिस मार्ग से गुजरे, वहां दहशत फैल गयी. साकची गोल चक्कर पर समर्थकों को रोकने का प्रयास करने पर सभी सड़क पर बैठ गये. उलीडीह, एमजीएम और साकची में बंद समर्थकों को पुलिस ने घेरने का प्रयास किया. इस क्रम में थोड़ी नोक-झोंक भी हुई. बंद समर्थक कुरमी सेना के अध्यक्ष शैलेंद्र महतो के नेतृत्व में सड़क पर उतरे थे.
खरसावां में निकाली मोटरसाइकिल जुलूस
सरायकेला-खरसावां में बंद समर्थकों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर दुकानें बंद करायी. सरायकेला-कांड्रा मार्ग को बंद समर्थकों ने काफी देर तक अवरुद्ध रखा. चांडिल व राजनगर में भी बंद का असर देखा गया. राजनगर में चार घंटे सड़क जाम किया गया. घाटशिला अनुमंडल में बहरागोड़ा को छोड़ तमाम क्षेत्रों में बंद का व्याप्क असर देखा गया.
रांची के कई इलाकों में असर
रांची के सिल्ली, अनगड़ा और मुरी आदि इलाकों में बंद का व्यापक असर दिखा. बंद समर्थकों ने रांची-पुरुलिया मार्ग सहित कई सड़कों को अवरुद्ध कर दिया. झारखंड मोड़, बुंडू चौक, बुढ़ाम, लोटा, रघुनाथ महतो चौक, मुरी, पतराहातू व रामपुर समेत कई जगहों पर टायर जला कर प्रदर्शन किया. अनगड़ा के गोंदलीपोखर चौक पर टायर जला कर रांची-पुरुलिया मार्ग जाम कर दिया.
ओरमांझी के पास बंद समर्थकों ने एनएच-33 को घंटों जाम रखा. रांची शहर में बूटी मोड़ चौक, बहू बाजार चौक, एजी मोड़, बिरसा चौक, कांके चौक, नगड़ी, अरगोड़ा चौक व बीआइटी मोड़ में सड़क पर टायर जला कर वाहनों के आवागमन को बाधित किया. रांची में कुल 54 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया, हालांकि बाद में सभी को छोड़ दिया गया.
कहां कैसा असर
असर नहीं : पलामू गढ़वा, लातेहार लोहरदगा, गुमला कोडरमा, चतरा, सिमडेगा
आंशिक असर : हजारीबाग
असरदार : रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला
खरसावां, रांची, गिरिडीह, संताल परगना
इस माह पांच दिन बंद रहा झारखंड
चार मई : विपक्ष का झारखंड बंद
11 मई : पीएलएफआइ का बंद
25-26 मई : माओवादियों का बंद
28 मई : कुरमी विकास मोरचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें