रोम/नयी दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र की भूख संबंधी सालाना रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 19.4 करोड़ लोग भारत में भुखमरी के शिकार हैं. यह संख्या चीन से अधिक है. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एएफओ) ने अपनी रिपोर्ट ‘द स्टेट ऑफ फूड इनसिक्युरिटी इन द वर्ल्ड 2015’ में यह बात कही है. इसके अनुसार, वैश्विक स्तर पर यह संख्या 2014-15 में घट कर 79.5 करोड़ रह गयी, जो कि 1990-92 में एक अरब थी. हालांकि, भारत में भी 1990 तथा 2015 के दौरान भूखे रहनेवाले लोगों की संख्या में गिरावट आयी. 1990-92 में भारत में यह संख्या 21.01 करोड़ थी, जो 2014-15 में घट कर 19.46 करोड रह गयी.रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने अपनी जनसंख्या में भोजन से वंचित रहनेवाले लोगों की संख्या घटाने में महत्वपूर्ण प्रयास किये हैं, लेकिन एफएओ के अनुसार, अब भी वहां 19.4 करोड़ लोग भूखे सोते हैं. भारत के अनेक सामाजिक कार्यक्रम भूख व गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे, ऐसी उम्मीद है. हालांकि, आलोच्य अवधि में चीन में भूखे सोनेवाले लोगों की संख्या में अपेक्षाकृत तेजी से गिरावट आयी. चीन में यह संख्या 1990-92 में 28.9 करोड़ थी, जो 2014-15 में घट कर 13.38 करोड़ रह गयी. रिपोर्ट के अनुसार, एफएओ की निगरानी दायरे में आनेवाले 129 देशों में से 72 देशों ने गरीबी उन्मूलन के बारे में सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों को हासिल कर लिया है.
BREAKING NEWS
भारत में 19.4 करोड़ लोग भुखमरी के शिकार
रोम/नयी दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र की भूख संबंधी सालाना रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 19.4 करोड़ लोग भारत में भुखमरी के शिकार हैं. यह संख्या चीन से अधिक है. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एएफओ) ने अपनी रिपोर्ट ‘द स्टेट ऑफ फूड इनसिक्युरिटी इन द वर्ल्ड 2015’ में यह बात कही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement