नयी दिल्ली. आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए सरकार ने अगले छह महीने मंे 3.5 लाख करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाआंे के आवंटन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. गडकरी ने कहा कि इसके अलावा सरकार ने जहाजरानी, सड़क, परिवहन और राजमार्ग क्षेत्र मंे 25 लाख रोजगार के अवसरांे के सृजन का लक्ष्य भी रखा है.गडकरी ने यहां संवाददाता सम्मेलन मंे साल के दौरान राजमार्ग व जहाजरानी क्षेत्र की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने न केवल एक लाख करोड़ रुपये की 8,000 किलोमीटर राजमार्ग परियोजनाआंे का आवंटन किया है, बल्कि सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) को भी पुनर्जीवित किया है. उन्हांेने विश्वास जताया कि इससे सकल घरेलू उत्पाद मंे दो प्रतिशत से अधिक का योगदान किया जा सकेगा.गडकरी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए बुनियादी ढांचे की महत्वपूर्ण भूमिका है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हमसे लक्ष्य बढ़ाने का आग्रह किया है. हमने छह महीने मंे 3.5 लाख करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाएं आवंटित करने का लक्ष्य रखा है. यह मुश्किल काम है, लेकिन हम इसे पूरा करने का प्रयास करंेगे. उन्हांेने कहा कि राजमार्ग क्षेत्र भरोसे की कमी के संकट से जूझ रहा है. जिस समय हमने कार्यभार संभाला था, सभी अंशधारक असमंजस मंे थे. लेकिन अब निवेशकांे का भरोसा लौट चुका है. पीपीपी मंे तेजी आ रही है, निजी क्षेत्र रुचि दिखा रहा है और एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है.
BREAKING NEWS
छह महीने में साढ़े तीन लाख करोड़ की सड़क परियोजनाएं
नयी दिल्ली. आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए सरकार ने अगले छह महीने मंे 3.5 लाख करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाआंे के आवंटन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. गडकरी ने कहा कि इसके अलावा सरकार ने जहाजरानी, सड़क, परिवहन और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement