24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी संग बांग्लादेश जायेंगी ममता

कोलकाता. केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार एवं पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के बीच बढ़ती नजदीकियों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छह जून से शुरू होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा में उनके साथ जायेंगी. पश्चिम बंगाल के शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया, हमें […]

कोलकाता. केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार एवं पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के बीच बढ़ती नजदीकियों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छह जून से शुरू होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा में उनके साथ जायेंगी. पश्चिम बंगाल के शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया, हमें उम्मीद है कि इस यात्रा से दोनों बंगाल (पश्चिम बंगाल एवं बांग्लादेश) और दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे. इस बात को लेकर मीडिया में अटकलें लगायी जा रही थीं कि क्या ममता मोदी के साथ बांग्लादेश जायेंगी जो प्रधानमंत्री बनने के बाद पड़ोसी देश की उनकी पहली यात्रा है. इस यात्रा के दौरान तीस्ता जल बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है. तीस्ता करार पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सितंबर 2011 में बांग्लादेश यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किया जाना तय था, लेकिन ममता की आपत्ति के बाद इसे अंतिम समय में टाल दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें