17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….पार्क निर्माण के लिए प्राइमरी सर्वे शुरू

सर्वे टीम में कंसलटेंसी न्यू डाटा सोल्यूशन के सदस्य शामिल थे.फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. शहर में सुंदर व सुव्यवस्थित पार्क का निर्माण कराया जाना है. इसे लेकर प्राइमरी सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. रांची की कंसलटेंसी न्यू डाटा सोल्यूशन के सदस्यों ने गुरुवार को शहर के बड़ा तालाब का निरीक्षण किया. इस […]

सर्वे टीम में कंसलटेंसी न्यू डाटा सोल्यूशन के सदस्य शामिल थे.फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. शहर में सुंदर व सुव्यवस्थित पार्क का निर्माण कराया जाना है. इसे लेकर प्राइमरी सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. रांची की कंसलटेंसी न्यू डाटा सोल्यूशन के सदस्यों ने गुरुवार को शहर के बड़ा तालाब का निरीक्षण किया. इस क्रम में कंसलटेंसी के सदस्यों ने डॉ आंबेडकर पार्क के अलावा गीता भवन के पीछे जो खाली पड़ी जगह है, उसका अवलोकन किया. कंसलटेंसी के अमित कुमार ने बताया कि सर्वे का काम 10-15 दिन में पूर कर लिया जायेगा. टीम के सदस्य पूरी सक्रियता के साथ काम करेंगे. सर्वेक्षण के दौरान यह देखा जायेगा कि शहर के युवा वर्ग, बच्चे व वृद्ध लोगों के लिए किस तरह से पार्क को डेवलप किया जायेगा. ताकि वे लोग फुर्सत के क्षण इस पार्क में बिता सकें. टीम के लोग सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर सर्वे करेंगे, इसके बाद डीपीआर तैयार कर विभाग को सौंपा जायेगा. इस कार्य में कंसलटेंसी के राघवेंद्र, आशुतोष आदि सक्रिय रहेंगे. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती ने बताया कि शहर के सौंदर्यीकरण के लिए पार्क का निर्माण जरूरी है. शहर में सुंदर पार्क बने, इसके लिए नगर विकास विभाग ने 50 लाख रुपये का आवंटन किया है. बड़ा तालाब का गहरीकरण का कार्य जिला प्रशासन द्वारा कराया जायेगा. उनका प्रयास है कि शहर में विकास की गति तेज हो. इस मौके पर सहायक अभियंता विनय सिंह, भाजपा नेता दुर्गा जौहरी, गुड्डू खान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें