फोटो:-28हैदर03- पीडि़त परिवार से मिल कर जानकारी लेते विदेश सिंहहैदरनगर(पलामू). पांकी विधायक विदेश सिंह ने गुरुवार को हैदरनगर क्षेत्र के दौरे के क्रम में मोकहर कला पंचायत के हेमजा गांव स्थित जोगी राम के जले मकान को देखा व घटना में झुलसे जोगी राम का कुशल क्षेम पूछा. जोगी राम की पत्नी ने बताया कि जोगी सदर अस्पताल मेदिनीनगर में भरती है. विधायक श्री सिंह ने जोगी के इलाज के लिए उनकी पत्नी को 5000 रुपये नकद सहायता दी. उन्होंने हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी उदयकांत पाठक से पीडि़त परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा के अलावा इंदिरा आवास देने का निर्देश दिया है. श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने जन सेवा का संकल्प जब लिया है, तो इसमें क्षेत्र, जाति, संप्रदाय कभी आड़े नहीं आता है. उन्होंने कहा कि झारखंड के कोने-कोने से लोग उनके पास आते हैं. सभी को वह उतना ही आदर देते हैं. उन्होंने सदर अस्पताल मेदिनीनगर में जोगी राम का बेहतर इलाज कराने का भी आश्वासन दिया. उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव धनंजय तिवारी, अवधेश सिंह, धनंजय सिंह, अवध बिहारी सिंह, नवरंग सिंह, नवाजिश खां समेत कई लोग मौजूद थे.
ओके…..विधायक ने की पीडि़त परिवार की सहायता
फोटो:-28हैदर03- पीडि़त परिवार से मिल कर जानकारी लेते विदेश सिंहहैदरनगर(पलामू). पांकी विधायक विदेश सिंह ने गुरुवार को हैदरनगर क्षेत्र के दौरे के क्रम में मोकहर कला पंचायत के हेमजा गांव स्थित जोगी राम के जले मकान को देखा व घटना में झुलसे जोगी राम का कुशल क्षेम पूछा. जोगी राम की पत्नी ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement