25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद. हेसल में भिड़े दो पक्ष के लोग गोलीबारी की, वाहन फूंके गये

रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के हेसल में बुधवार को दोपहर 12 बजे विवादित जमीन पर काम लगाने का जब एक पक्ष के प्रेम मुंडा और उसके समर्थकों ने विरोध किया. तब दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रेम मुंडा के समर्थकों पर फायरिंग कर दी. धमकाने के लिए हवाई फायरिंग भी की गयी. करीब सात राउंड […]

रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के हेसल में बुधवार को दोपहर 12 बजे विवादित जमीन पर काम लगाने का जब एक पक्ष के प्रेम मुंडा और उसके समर्थकों ने विरोध किया. तब दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रेम मुंडा के समर्थकों पर फायरिंग कर दी.

धमकाने के लिए हवाई फायरिंग भी की गयी. करीब सात राउंड फायरिंग हुई. इसके बाद फायरिंग करनेवाले लोग वहां से भाग निकले. इससे आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल से समीप खड़ी चार बाइक में आग लगा दी. बाद में स्थानीय लोगों को पता चला कि तीन बाइक पुजारी सुधीर पांडेय, मंजीत पाठक और गोपाल पाठक की थी. वे तीनों विवादित जमीन के समीप स्थित एक नवनिर्मित मकान में गृह प्रवेश के लिए पूजा कराने पहुंचे थे. उन्होंने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी कर रखी थी. चौथे बाइक के बारे पुलिस सत्यापन कर रही है.

घटना की सूचना मिलने पर पंडरा ओपी प्रभारी हरेंद्र राय घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित पक्ष का बयान लेकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. थाना प्रभारी के अनुसार हेसल में करीब एक एकड़ जमीन को लेकर पहले से विवाद चला रहा है. विवाद टेंडर ग्राम निवासी पंकज दयाल सिंह और प्रेम मुंडा के बीच है. दोनों जमीन पर अपनी दावेदारी करते हैं. मामले में प्रेम मुंडा न्यायालय भी जा चुके हैं. पुलिस को फायरिंग करनेवालों में शामिल छह सात नामों के बारे जानकारी मिली है. पुलिस ने सभी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
मामले में प्रेम मुंडा ने बताया कि जमीन पर कुछ लोग काम करने के लिए सुबह 10 बजे ही पहुंचे थे, लेकिन इस बात की जानकारी उन्हें करीब 12 बजे मिली. जिसके बाद उन्होंने विरोध किया. जमीन विवाद के संबंध में पंकज दयाल सिंह के बारे में कुछ दिन पहले एसएसपी के पास भी लिखित जानकारी दी गयी थी. प्रेम मुंडा ने बताया कि जमीन से जुड़े सारे कागजात उनके पास हैं. घटना को लेकर प्रेम मुंडा के भाई किसान मुंडा के बयान पर नौ नामजद और 22 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में नामजद मनोज, पंकज सिंह दयाल, संजीत, संजय और अन्य का नाम शामिल है. पुलिस के अनुसार. पंकज ने इस जमीन का एग्रीमेंट कुछ लोगों के नाम कर दिया है. उन्हीं लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया.
अफरा-तफरी की स्थिति बनी
एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी महिला के अनुसार जमीन पर काम लगाने के लिए लगभग 50 से 60 लोग पहुंचे थे. जब जमीन पर खेती बारी करने वाले और जमीन का मालिक बताने वाले प्रेम मुंडा के समर्थन में परिवार और स्थानीय लोग एकत्र हुए और काम करने वालों को खदेड़ने लगे. इसी बीच जमीन में काम कराने के लिए पहुंचे कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. घटना के दौरान कुछ महिलाएं और युवक भी मौजूद थे. सभी ने घबराकर झाड़ियों के पीछे और खेत की मेढ़ में छिप कर अपनी जान बचायी.
विवादित जमीन पर काम करने को लेकर एक पक्ष द्वारा फायरिंग की गयी है. पूर्व में दोनों पक्ष के बीच विवाद से संबंधित मामला पंडरा ओपी में आ चुका है. पुलिस ने दोनों के बीच शांति स्थापित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की. फायरिंग की घटना में जिन लोगों का नाम सामने आया है. उनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है. मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
रणवीर सिंह. कोतवाली डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें