24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने पत्रकारों से कहा कांग्रेस विनाश की राजनीति करती है

रांची: केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि देश में पिछले एक वर्ष में विकास का माहौल बना है. नरेंद्र मोदी सरकार को लेकर देश में ही नहीं, विदेश में भी विश्वास का माहौल बना है. भारत की प्रतिष्ठा अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ी है. श्री सिन्हा राजधानी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. […]

रांची: केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि देश में पिछले एक वर्ष में विकास का माहौल बना है. नरेंद्र मोदी सरकार को लेकर देश में ही नहीं, विदेश में भी विश्वास का माहौल बना है. भारत की प्रतिष्ठा अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ी है. श्री सिन्हा राजधानी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि विकास के लिए सरकार काम कर रही है. वहीं कांग्रेस विनाश की राजनीति कर रही है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. सरकार को गरीबों का ख्याल है. हमारी नीतियां आम लोगों के हित को देख कर बनायी जा रही है. कांग्रेस एक ही झूठ को बार-बार बोल कर सच बनाना चाहती है, लेकिन देश के लोग समझ रहे हैं. विकास के लिए जमीन की जरूरत है. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश में कहीं भी गरीबों का अहित नहीं होने दिया जायेगा. भूमि अधिग्रहण का कानून आम लोगों को ख्याल में रख कर बनाया गया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जमीन सरकारी उपयोग के लिए ली जा रही है. दुष्प्रचार किया जा रहा है कि हम निजी कंपनियों के लिए जमीन अधिग्रहण करेंगे. आज हजारीबाग के लोगों से पूछें, वे बतायेंगे कि वहां के लिए रेल लाइन जरूरी थी या नहीं. हमें रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण करना पड़ा.
यह पूछे जाने पर कि सामने बिहार का चुनाव है, आप बिहार में चुनाव किसी नेता को प्रोजेक्ट कर लड़ेंगे या मोदी के नाम पर ही लड़ेंगे. श्री सिन्हा ने कहा कि यह कोई मसला नहीं है. हम बिहार में चुनाव मिल जुल कर लड़ेंगे. केंद्रीय और बिहार के नेताओं को तय करना है. अभी समय है, पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठेंगे.
झारखंड सरकार के कामकाज पर श्री सिन्हा ने कहा कि झारखंड में पहली बार स्थायी सरकार बनी है. झारखंड विकास की ओर बढ़ रहा है. यहां निवेश के लिए लोग आ रहे हैं. अभी हजारीबाग के इलाके में ही दो-दो पावर प्रोजेक्ट के लिए एमओयू हुआ है.
महंगाई को पूरे परिपेक्ष्य में देखना होगा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महंगाई को पूरे परिपेक्ष्य में देखना होगा. केवल एक दो चीजों के बढ़े हुए दाम से आकलन नहीं हो सकता है. कई चीजें कुछ खास समय में महंगी हो जाती है. इसे महंगाई नहीं कहा जा सकता है. महंगाई एक पैमाने में देखने की चीज है.
सरकार योग्य और ईमानदार लोगों को देगी जिम्मेवारी
एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि देश की एजेंसियों में योग्य और ईमानदार लोग बैठाये जायेंगे. केंद्रीय सतर्कता आयोग और मुख्य सूचना आयुक्त के चयन में कोई देरी नहीं हो रही है. हम ऐसे लोगों का चयन करेंगे, जिस पर कोई सवाल ना उठा सके. पिछली सरकार में ऐसा नहीं होता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें