नयी दिल्ली. भाजपा ने बुधवार को गोमांस सेवन पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू की कथित टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया और कहा कि इस मुद्दे से बड़ी धार्मिक भावनाएं जुड़ी हैं और उसे राजनीतिक चर्चा के दायरे में नहीं लाया जाना चाहिए. केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि जो गोमांस खाये बिना नहीं रह सकते, उन्हें पाकिस्तान या किसी अरब देश में जाना चाहिए. रिजीजू ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी के इस बयान पर मिजोरम की राजधानी एजल में कथित रूप से टिप्पणी की थी, ‘मैं गोमांस खाता हूं. मैं अरुणाचल प्रदेश से हूं. क्या कोई मुझे रोक सकता है? इसलिए हमें किसी के तौर-तरीकों पर अतिसंवेदनशील नहीं होना चाहिए. इस विवाद के बारे पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, जहां तक गोमांस प्रतिबंध का सवाल है, यह देश भर में अत्यंत धार्मिक भावनाओं का मामला है. इसलिए, मैं इस मुद्दे को राजनीति के दायरे में नहीं घसीटना चाहूंगा. पत्रकारों ने जब इस सवाल पर जोर दिया कि क्या भाजपा महसूस करती है कि रिजिजू ने भावनाएं आहत की हैं तो पात्रा ने कहा, इस पर भारत में धार्मिक भावना है. मैंने स्पष्ट किया है कि यह बेहतर होगा कि इसे राजनीतिक लड़ाई के लिए उपयोग नहीं किया जाये.
BREAKING NEWS
रिजीजू की टिप्पणी से भाजपा ने खुद को अलग किया
नयी दिल्ली. भाजपा ने बुधवार को गोमांस सेवन पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू की कथित टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया और कहा कि इस मुद्दे से बड़ी धार्मिक भावनाएं जुड़ी हैं और उसे राजनीतिक चर्चा के दायरे में नहीं लाया जाना चाहिए. केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement