25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे के लिए ‘दूल्हा’ ढूंढ़नेवाली महिला के विज्ञापन को मिले 150 जवाब

कैप्शन : विज्ञापन देने वाली महिला के साथ उनका बेटा हरीश अय्यरएजेंसियां, मुंबईअपने समलैंगिक बेटे के लिए दूल्हे की तलाश के मकसद से एक अखबार में विवाह का विज्ञापन देने वाली महिला को 150 से ज्यादा जवाब मिले हैं. इस विज्ञापन में जिन लोगों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है, उसमें कुछ विदेश के हैं और […]

कैप्शन : विज्ञापन देने वाली महिला के साथ उनका बेटा हरीश अय्यरएजेंसियां, मुंबईअपने समलैंगिक बेटे के लिए दूल्हे की तलाश के मकसद से एक अखबार में विवाह का विज्ञापन देने वाली महिला को 150 से ज्यादा जवाब मिले हैं. इस विज्ञापन में जिन लोगों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है, उसमें कुछ विदेश के हैं और कुछ अन्य धमार्ें के भी.विज्ञापन से सोशल मीडिया पर गर्मागर्म बहस छिड़ चुकी है. गे और लेस्बियन समर्थक कार्यकर्ताओं ने 58 वर्षीय पद्मा अय्यर (विज्ञापन देने वाली लड़के की मां) का समर्थन किया तो वहीं कुछ लोगों ने भारत में समलैंगिक विवाह को अवैध बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की.विज्ञापन 19 मई को शहर के एक टेब्लॉयड में प्रकाशित हुआ था. स्थानीय एनजीओ में काम करने वाले 36 वर्षीय कार्यकर्ता हरीश अय्यर के लिए जीवनसाथी की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया, मेरी मां को 150 जवाब मिले हैं, उसमें तकरीबन 75 प्रतिशत प्रोत्साहित करने वाले हैं जबकि कुछ नफरत वाले और कुछ अभद्र ई-मेल है. हरीश को 14 साल की उम्र में अपने यौन रु झान का अहसास हुआ और 22 साल की उम्र में उन्होंने अपनी मां को इससे वाकिफ कराया.पद्मा ने कहा, हालांकि मैं और मेरा बेटा इस तरह के (नफरत वाले) मेल को गंभीरता से नहीं लेते. वहीं, कुछ मेल में हमारे फैसले की सराहना की गयी है. पद्मा कहती हैं कि उन्हें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और सउदी अरब से मेल मिले हैं. जहां तक भारतीयों की बात है तो उसमें कई दूसरे राज्यों के और अलग-अलग धार्मिक पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों के जवाब मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें