23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय शेयर बाजारों में होगा 300 अरब डॉलर का घरेलू निवेश

मुंबई. भारतीय परिवारों द्वारा अगले 10 साल में शेयर बाजारों में 300 अरब डॉलर या 19 लाख करोड़ रु पये का भारी भरकम निवेश किये जाने की उम्मीद है. मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी के अनुसंधान नोट में कहा गया है, नियमन व जनांकिक स्थिति अब […]

मुंबई. भारतीय परिवारों द्वारा अगले 10 साल में शेयर बाजारों में 300 अरब डॉलर या 19 लाख करोड़ रु पये का भारी भरकम निवेश किये जाने की उम्मीद है. मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी के अनुसंधान नोट में कहा गया है, नियमन व जनांकिक स्थिति अब निवेशकों के अधिक अनुकूल है, निवेशकों में साक्षरता बढ़ी है और जोखिम से कतराने वाली आबादी भी कम है. ऐसे में गुणवत्ता वाला माहौल शेयरों में निवेश के लिए अनुकूल है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय शेयरों में घरेलू मांग में सुधार के लिए मंच तैयार हो चुका है. शोध रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 10 साल में शेयर बाजारों में घरेलू निवेश 300 अरब डॉलर तक रहेगा जबकि पिछले 10 साल में घरेलू निवेश 50 अरब डॉलर रहा, वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश 134 अरब डॉलर रहा है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि हाल के बरसों में निवेशक को शिक्षित करने पर काफी ध्यान दिया गया है. इससे निवेशकों में शेयरों में गुण दोष के आधार पर निवेश करने की जागरूकता बढ़ी है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियम के अनुसार म्यूचुअल फंडों को अपनी कुल परिसंपत्तियों का 0.02 प्रतिशत निवेशक जागरूकता पर खर्च करना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें