24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगल ग्रह पर क्यूरियॉसिटी रोवर की नयी यात्रा शुरू

एजेंसियां, वाशिंगटनमंगल ग्रह पर सुदूरवर्ती क्षेत्र में तुलनीय भौगोलिक संपर्क में असमर्थ रहे नासा के क्यूरियॉसिटी मार्स रोवर ने एक भौगोलिक सीमा के परीक्षण के लिए अब एक वैकिल्पक क्षेत्र में संपर्क करने की ओर रु ख किया है. ऐसे भौगोलिक संपर्कों से इस बारे में सुराग मिल सकते हैं कि वह कैसी पर्यावरणीय स्थिति […]

एजेंसियां, वाशिंगटनमंगल ग्रह पर सुदूरवर्ती क्षेत्र में तुलनीय भौगोलिक संपर्क में असमर्थ रहे नासा के क्यूरियॉसिटी मार्स रोवर ने एक भौगोलिक सीमा के परीक्षण के लिए अब एक वैकिल्पक क्षेत्र में संपर्क करने की ओर रु ख किया है. ऐसे भौगोलिक संपर्कों से इस बारे में सुराग मिल सकते हैं कि वह कैसी पर्यावरणीय स्थिति थी, जिसमें एक विशेष तरह की चट्टानों का निर्माण हुआ और वह वातावरण अन्य चट्टानों के निर्माण करने वाली स्थितियों से कैसे जुड़ा था.दो सप्ताह पहले क्यूरियॉसिटी रोवर एक सुदूर तुलनीय भैगोलिक संपर्क के लिए चला था. रास्ते के फिसलन वाले ढलानों के कारण यह वहां तक पहुंचने में नाकाम हो गया था. ऐसी स्थितियों से निबटने के लिए टीम की रणनीतिक योजना में मार्ग संबंधी कई विकल्प हैं. कैलिफोर्निया की पासाडेना में स्थित नासा की जेट प्रणोदन प्रयोगशाला में क्यूरियॉसिटी के मुख्य रोवर चालक क्रि स रॉमेलियोटिस ने बताया, मंगल ग्रह बहुत भ्रामक हो सकता है.लक्षित इलाके के करीबनासा के एक बयान में बताया गया है, रेत की लहर जैसी चीजों (रिपल्स) के कारण रोवर की कई चढ़ाइयां बेकार हो गयीं, लेकिन इसके साथ चट्टानी इलाका दिखा. नासा के बयान में कहा गया है, इसलिए हमने इसे रेतीली रिपल्स के आसपास चलाया. हमें उम्मीद थी कि यह मजबूत इलाका होगा, जो क्यूरियॉसिटी को बेहतर खिंचाव देगा. लगभग 72 फुट ऊंचे ढलानों पर चल चुका क्यूरियॉसिटी रोवर लक्षित इलाके के करीब है, जहां दो विशिष्ट प्रकार की तलशिलाएं मिलती हैं. रोवर विज्ञान टीम एक चट्टानी अंश का परीक्षण करना चाहती है, जो पीली चट्टान इकाई के बीच संपर्क बनाती है. क्यूरियॉसिटी रोवर 2013 से मंगलग्रह पर छान-बीन कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें