Advertisement
विभागों में 24 हजार पद रिक्त
राज्य भर में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का दिया गया निर्देश दीपक रांची : राज्य सरकार ने मंत्रलय के विभिन्न विभागों में खाली पड़े 24 हजार से अधिक रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने विभिन्न विभागों, झारखंड लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग से रिक्तियों के संबंध […]
राज्य भर में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का दिया गया निर्देश
दीपक
रांची : राज्य सरकार ने मंत्रलय के विभिन्न विभागों में खाली पड़े 24 हजार से अधिक रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने विभिन्न विभागों, झारखंड लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग से रिक्तियों के संबंध में नियमावली और रोस्टर क्लीयरेंस भेजने का निर्देश दिया है.
उन्होंने सभी विभागों से कहा है कि विभागीय प्रमुख अपने स्तर से रिक्त पदों को भरने के लिए जेपीएससी और राज्य कर्मचारी चयन आयोग को आग्रह पत्र भेजें. सरकार के विभिन्न स्तर पर लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग से नियुक्ति की प्रक्रिया में बार-बार आपत्ति नहीं आये, इसके लिए विभागीय प्रमुख पूरी जानकारी उपलब्ध करायें.
सबसे अधिक रिक्तियां मानव संसाधन विभाग में है, जहां 15 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. सरकार की तरफ से प्राथमिक शिक्षकों के रूप में 9652 और उच्च विद्यालयों के शिक्षकों के रूप में 6555 बहाली की जानी है.
मानव संसाधन के बाद 7251 से अधिक पारा मेडिकल कर्मियों की बहाली भी सरकार की ओर से की जायेगी. पुलिस महकमे में पहाड़िया बटालियन समेत विभिन्न केंद्रीय कारा के कक्षपाल के रूप में 1394 नियुक्तियां की जायेंगी.
विभिन्न विभागों में रिक्त पद
मानव संसाधन विभाग
प्राथमिक शिक्षक-9652
झारखंड राज्य शिक्षा सेवा-31
अवर शिक्षा सेवा-40
नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय शिक्षक सेवा-6555
स्वास्थ्य विभाग
पारा मेडिकल कर्मी-7251
दंत चिकित्सक-217
गैर शैक्षणिक सेवा-657
आयुष चिकित्सक-103
मेडिकल कालेज के प्राध्यापक-29
श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग
राज्य बीमा चिकित्सा पदाधिकारी-131
प्रशिक्षण सेवा संवर्ग-22
गृह विभाग
पहाड़िया बटालियन
कारा चिकित्सक-31
सहायक कारापाल-49
कक्षपाल-1394
राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला-117
सहायक निदेशक-62
वैज्ञानिक सहायक-23
पशुपालन विभाग
गव्य तकनीकी पदाधिकारी-35
मत्स्य प्रसार पदाधिकारी-10
पर्यवेक्षक-18
मछुआ रक्षक-75
नगर विकास विभाग
कनीय अभियंता-64
राजस्व निरीक्षक-61
कार्यालय सहायक-40
सहायक नगर निवेशक-26
पीएचइडी
सहायक अभियंता-36
कनीय अभियंता-54
वन एवं पर्यावरण विभाग
राज्य वन सेवा-16
रेंजर-77
उत्पाद एवं मद्य निषेध
अवर निरीक्षक-51
सहायक अवर निरीक्षक-47
उत्पाद सिपाही-436
जल संसाधन विभाग
सहायक अभियंता-269
कृषि एवं गन्ना विकास
कृषि सेवा वर्ग-2-143
कृषि अधीनस्थ सेवा-295
योजना एवं विकास विभाग
सहायक निदेशक-22
प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक-173
समाज कल्याण विभाग
सीडीपीओ-110
राजस्व एवं भूमि सुधार
अंचल निरीक्षक सह कानूनी-109
कल्याण विभाग
झारखंड कल्याण सेवा-139
प्रधानाध्यापक-126
स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक-224
मैट्रिक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक-205
सहकारिता विभाग
सहकारिता प्रसार पदाधिकारी-143
वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी-151
पथ निर्माण विभाग
सहायक अभियंता-83
खान एवं भूतत्व विभाग
सहायक खनन पदाधिकारी-25
जिला खनिज पदाधिकारी-24
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement