Advertisement
राजधानी के भवनों की होगी जीआइएस मैपिंग
रांची नगर निगम में बैठक रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र के हर भवन की जीआइएस मैपिंग (ज्योग्राफिक इंफॉरमेशन सिस्टम) नगर निगम करायेगा. मैपिंग के कार्य के लिए नगर निगम जे-सैक (झारखंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर) की मदद लेगा. उक्त निर्णय मंगलवार को नगर आयुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई राजस्व शाखा की बैठक में […]
रांची नगर निगम में बैठक
रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र के हर भवन की जीआइएस मैपिंग (ज्योग्राफिक इंफॉरमेशन सिस्टम) नगर निगम करायेगा. मैपिंग के कार्य के लिए नगर निगम जे-सैक (झारखंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर) की मदद लेगा. उक्त निर्णय मंगलवार को नगर आयुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई राजस्व शाखा की बैठक में लिया गया.
आयुक्त ने कहा कि मैपिंग के लिए जल्द ही जेसैक को आदेश दिया जायेगा. एक ओर जहां जेसैक मापी का काम करेगा. वहीं जेसैक से मिले आंकड़ें को टैक्स कलेक्शन का काम कर रही एजेंसी स्पैरो एकत्रित करेगी.
ज्ञात हो कि पूर्व में ही जे-सैक को निगम क्षेत्र के 55 वार्डो के सभी भवनों का जीआइएस मैपिंग करने का निर्देश दिया गया था. परंतु एजेंसी ने मात्र 17 वार्डो का सर्वे करने के बाद इसे बंद कर दिया था. नगर आयुक्त के इस निर्णय के बाद एक बार फिर से बचे हुए 38 वार्डो का सर्वे का काम प्रारंभ होगा. इससे कई रिकॉर्ड सिस्टमेटिक हो जायेंगे.
एक क्लिक से मिलेगी सभी जानकारी
निगम के इस जीआइएस मैपिंग से न सिर्फ निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होगी. बल्कि इससे शहर में रहने वाले हर व्यक्ति को फायदा होगा. एक बार मैपिंग का कार्य पूरा हो जाने के बाद निगम की वेबसाइट में अपलोड करना है.
अपलोड हो जाने के बाद किसी भी भवन का डिटेल एक क्लिक में कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है. इसके तहत भवन मालिक भवन का खाता नंबर, प्लॉट नंबर, मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, भवन का प्रकार, भवन का क्षेत्रफल एक क्लिक पर प्राप्त हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement