Advertisement
धनबाद में फायरिंग पथराव, छह घायल, 11 निकायों में कुल 54.88 फीसदी मतदान हुए
रांची/धनबाद : राज्य के 10 जिलों के 11 नगर निकायों में मंगलवार को 54. 88 प्रतिशत मतदान हुआ. आठ नगर निकायों और पांच नगर निकायों के वार्डो (उपचुनाव) में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट डाले गये. धनबाद नगर निगम को छोड़ कर अन्य जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा. धनबाद के झरिया में […]
रांची/धनबाद : राज्य के 10 जिलों के 11 नगर निकायों में मंगलवार को 54. 88 प्रतिशत मतदान हुआ. आठ नगर निकायों और पांच नगर निकायों के वार्डो (उपचुनाव) में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट डाले गये. धनबाद नगर निगम को छोड़ कर अन्य जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा.
धनबाद के झरिया में चुनाव के दौरान हिंसा हुई. वार्ड नंबर 37 के बूथ संख्या 41 पर पार्षद प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह और मो हलीम के समर्थकों के बीच मारपीट हुई. कई राउंड गोलियां भी चली. करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इनमें चार का पीएमसीएच और एक का इलाज झारिया के निजी नर्सिग होम में हो रहा है. गंभीर रूप से घायल गया सिंह को बीजीएच बोकारो रेफर किया गया है.
बताया जाता है कि बोगस मतदान के आरोप में दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. वार्ड नंबर 37 के बूथ संख्या 9, 10, 13 और 14 पर (मध्य विद्यालय शिमला बहाल) इवीएम तोड़ दी गयी. इन चार बूथों पर 28 को पुनर्मतदान होगा. धनबाद के शहरी क्षेत्रों में भी बोगस मतदान की शिकायत पर प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जम कर हंगामा हुआ. वार्ड नंबर 22 में पार्षद प्रत्याशी एकलव्य सिंह व संजय महतो के समर्थकों में झड़प हुई. वार्ड नंबर 19 में पार्षद प्रत्याशी साहरा का हाथ तोड़ दिया गया.
कोडरमा में हल्की झड़प
नगर पर्षद झुमरी तिलैया और नगर पंचायत कोडरमा में सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. महिलाओं, पुरुषों के साथ ही युवाओं व बुजुर्गो में भी मतदान को लेकर उत्साह दिखा. हालांकि मतदान के दौरान अव्यवस्था का आलम कई बूथों पर दिखा. इवीएम में खराबी के कारण तिलैया के बूथ नंबर पांच पर 25 मिनट और बूथ संख्या 46 पर करीब घंटे भर देरी से मतदान शुरू हुआ. कोडरमा नगर पंचायत में बूथ संख्या आठ पर दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गये. हल्की झड़प भी हुई. प्रशासन की ओर से लगाया गया टेंट उखाड़ दिया गया. डीसी व एसपी ने यहां खुद कैंप कर मतदान संपन्न कराया. इसके अलावा कुछ अन्य मतदान केंद्रों पर बोगस मतदान की सूचना है.
मेदिनीनगर, गढ़वा में शांति
मेदिनीनगर में विश्रमपुर नगर परिषद में 66.6 फीसदी वोट पड़े. 20 वार्ड पार्षद व एक अध्यक्ष पद के लिए वोट डाले गये. मेदिनीनगर के वार्ड नंबर 26 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव हुआ. कुल 46 फीसदी वोट पड़े. डीसी के श्रीनिवासन ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. प्रचंड गरमी और नक्सली बंद के बाद भी लोग वोट देने घरों से निकले. गढ़वा के मझिआंव नगर पंचायत के लिए 71 फीसदी मतदान हुए. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. मझिआंव नगर पंचायत में अध्यक्ष पद (महिला) के लिए 10 उम्मीदवार और 12 वार्ड पार्षद के लिए 62 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
यहां हो चुका है निर्विरोध निर्वाचन : फुसरो नगर परिषद के वार्ड 28, आदित्यपुर नगर परिषद के वार्ड नौ और देवघर नगर निगम के वार्ड तीन में हो चुका है निर्विरोध निर्वाचन
नहीं दिखा मतदाताओं में उत्साह
रांची : नगर निगम वार्ड 39 का उपचुनाव मंगलवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह नहीं दिखा. इस कारण अधिकांश मतदान केंद्र दोपहर बाद वीरान पड़े रहे.
चुनाव को लेकर धुर्वा क्षेत्र में कुल 19 बूथ बनाये गये थे. इसमें डाक बंगला में दो बूथ, पीएचइडी कॉलोनी में एक बूथ, डैम साइड में एक बूथ, तिरिल आश्रम में एक बूथ, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सात बूथ, संत अरविंदो अकादमी में चार बूथ बनाये गये थे. इन सभी बूथों पर सुबह थोड़ी चहल-पहल रही. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया इक्के-दुक्के लोग ही मतदान केंद्र में नजर आये.
वहीं मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुआ. मतदान को लेकर बूथों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था थी. संत अरविंदो अकादमी में दो उम्मीदवार समर्थकों के बीच बोगस वोटिंग को लेकर तू-तू, मैं-मैं हुआ. लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण लोगों को अलग किया गया. मालूम हो कि वार्ड 39 के उप चुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं. इसमें अमित कुमार, मंजू वर्मा, राजेश कुमार और शैलेंद्र कुमार हैं.
39.15 प्रतिशत ही हुआ मतदान : रांची. वार्ड 39 के हुए उपचुनाव में मंगलवार को 39.15 प्रतिशत मतदान हुआ. 41.63 प्रतिशत पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं 36.14 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद सभी इवीएम को सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल मैदान ले जाया गया. 29 मई को स्टेडियम परिसर में मतगणना की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement