25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीए की उपलब्धि को अपनी बता रही सरकार

झामुमो के महासचिव की प्रेस कांफ्रेंस रांची : झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यूपीए की उपलब्धि को केंद्र और राज्य की सरकार अपनी उपलब्धि बात रही है., जबकि नरेंद्र मोदी का उदघाटन के अलावा कोई योगदान नहीं है. श्री भट्टाचार्य केंद्र सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर झामुमो के बरियातू कार्यालय […]

झामुमो के महासचिव की प्रेस कांफ्रेंस
रांची : झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यूपीए की उपलब्धि को केंद्र और राज्य की सरकार अपनी उपलब्धि बात रही है., जबकि नरेंद्र मोदी का उदघाटन के अलावा कोई योगदान नहीं है. श्री भट्टाचार्य केंद्र सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर झामुमो के बरियातू कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बड़े-बड़े होर्डिग्स में एक वर्ष की उपलब्धि का बखान कर रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार आसमान मापने की बात कह रही है तो क्या कॉरपोरेट के लिए यह किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हजारीबाग में रेल सेवा का शुभारंभ मोदी ने हरी झंडी दिखा कर किया, जबकि रेल योजना यूपीए वन के कार्यकाल में ही आरंभ हुई थी. इसमें मोदी का क्या योगदान है.
पीजीसीआइएल के ग्रिड का काम भी हेमंत सोरेन की सरकार में पूरा हुआ था, इसे रघुवर जी अपनी उपलब्धि कैसे बता रहे हैं. मगध परियोजना की खोज भी तत्कालीन कोयला मंत्री शिबू सोरेन के कार्यकाल में वर्ष 2005 में ही हुई थी. मोदी सरकार में सिर्फ यह चालू हुआ है.
उन्होंने कहा कि आइएसएम धनबाद को आइआइटी बनाने की घोषणा की गयी है पर अबतक वीसी आदि की नियुक्ति नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर राज्य व केंद्र की सरकार दूसरे की उपलब्धि को अपनी उपलब्धि बताकर ढोल पीट रही है.
इधर झामुमो के प्रवक्ता अभिषेक कुमार पिंटू ने कहा कि मोदी के एक वर्ष के कार्यकाल ने जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. जो चुनाव में सपने दिखाये गये थे, अच्छे दिन आयेंगे, जनता को आज भी इसका इंतजार है. अब डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. श्री पिंटू ने कहा कि केंद्र की सरकार हर मोरचे पर विफल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें