बानो (सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के संत दोमिनक इंटर कॉलेज में समर कैंप का आयोजन किया गया. समर कैंप 10 जून तक चलेगा. इसमें बच्चों को भारत नाट्यम, नृत्य, शास्त्रीय संगीत, हारमोनियम, तबला वादन आदि सिखाया जा रहा है. समर कैंप में अंगरेजी की विशेष कक्षा भी चल रही है. कैंप में बच्चें काफी मस्ती कर रहे हैं. मस्ती के साथ बच्चों को कई चीजें सीखने को मिल रही है. कैंप में सिमडेगा व गुमला के विभिन्न स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. कॉलेज के अलावा तारोबाग़ हाई स्कूल, जामपानी, रंेगारीह, सामटोली, हॉली स्पिरिट स्कूल टोगों यूसी स्कूल, संत अन्ना चैनपुर, आरसीएम बांकी, जनत विद्यालय गंगु टोली, संत जोंस कोलेबिरा के बच्चे शामिल हैं. फादर फुलजेम्स कुल्लू ने बताया कि समर कैंप में 100 से अधिक बच्चे शामिल हैं. कहा कि इस तरह का आयोजन लचरागढ़ में पहली बार हुआ है. एक नयी पहल के तहत बच्चों में पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधि को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. बच्चों को स्कील डेवलपमेंट के बारे भी जानकारी दी जा रही है. कैंप का संचालन फादर पीटर बारला कर रहे हैं. कैंप को सफल बनाने में वंदना, कंचन, मेडलिन, तानिया, अलबिरा आदि शिक्षक लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
:5::::: समर कैंप चलेगा 10 जून तक
बानो (सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के संत दोमिनक इंटर कॉलेज में समर कैंप का आयोजन किया गया. समर कैंप 10 जून तक चलेगा. इसमें बच्चों को भारत नाट्यम, नृत्य, शास्त्रीय संगीत, हारमोनियम, तबला वादन आदि सिखाया जा रहा है. समर कैंप में अंगरेजी की विशेष कक्षा भी चल रही है. कैंप में बच्चें काफी मस्ती कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement