मेदिनीनगर. लिलिपुट स्कूल में आयोजित समर कैंप मंगलवार को संपन्न हो गया. इसका शुभारंभ 15 मई को हुआ था. इस कैंप में मौज-मस्ती के साथ बच्चों ने बहुत सारी एक्टिविटीज जैसे डांस, पारकर, स्केटिंग, ताइक्वांडो, स्केटिंग, क्यूलिंग पेपर वर्क, मॉडर्न आर्ट, सलाद डेकोरेशन बनाना सीखा. इन सारी एक्टिविटीज के साथ बच्चों ने कई सारे मनोरंजक गेम्स खेले, वाटर फन किया. इसमें बच्चों के साथ-साथ बड़ी लड़कियों तथा महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वे कुकिंग, डांसिंग, मेहंदी, साड़ी वियरिंग तथा फंकी हेयर स्टाइल सीखीं. स्कूल की प्राचार्य रेणु गोयल ने कहा कि हमारा स्कूल प्रत्येक वर्ष समर कैंप का आयोजन करता है, जिसमें बच्चों को मौज-मस्ती के साथ नयी-नयी एक्टिविटीज सिखायी जाती है. आज बच्चों के साथ आइसक्रीम डे मनाया गया. अंत में बेहत बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कैंप में स्कूल की मिस कुमारी मंजूषा, नैना अग्रवाल, मारिया सदफ, नगमा नाज, अक्षरा गोयल, रिंपी कौर, मेघा शाहा, प्रीति गुप्ता, शिल्पी केसरी, उजाला रानी, राखी पांडेय, प्रिया सिंह, चंदन सर तथा श्याम सर ने सहयोग किया.
BREAKING NEWS
ओके…..लिलिपुट में फन और मस्ती का समापन
मेदिनीनगर. लिलिपुट स्कूल में आयोजित समर कैंप मंगलवार को संपन्न हो गया. इसका शुभारंभ 15 मई को हुआ था. इस कैंप में मौज-मस्ती के साथ बच्चों ने बहुत सारी एक्टिविटीज जैसे डांस, पारकर, स्केटिंग, ताइक्वांडो, स्केटिंग, क्यूलिंग पेपर वर्क, मॉडर्न आर्ट, सलाद डेकोरेशन बनाना सीखा. इन सारी एक्टिविटीज के साथ बच्चों ने कई सारे मनोरंजक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement