फोटो :–रेलवे को 24 करोड़ रुपये का नुकसानखलारी. माओवादियों द्वारा आहूत के बंद के दूसरे दिन भी खलारी कोयलांचल में व्यापक असर देखा गया. कोयला कारोबार पर बंद का सबसे ज्यादा असर पड़ा है. खदानों से कोयला ढुलाई नहीं हुई.खलारी से बाहर कोयला ले जाने वाले ट्रकों का परिचालन नहीं हो सका. डंपर व ट्रक मलिकों ने अपने वाहन खड़े कर दिये. बैंक व पोस्टऑफिस बंद रहे. यात्री बसों के नहीं चलने से लोगों को काफी परेशानी हुई. प्रखंड कार्यालय में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. सीसीएल की खदानों में उत्पादन सामान्य रहा, लेकिन उत्प्रेषण पूरी तरह ठप रहा. केडी ओल्ड साइडिंंग, डकरा साइडिंग, केडीएच साइडिंग, सीमेंट फैक्टरी साइडिंग, आरसीएम राय साइडिंग, मोनेट व बचरा साइडिंग से एक भी रैक कोयला नहीं निकल सका. उक्त साइडिंगों से प्रतिदिन 22 रैक (88 हजार टन) कोयला देश के विभिन्न उद्योगों में जाता है. दो दिन में रैकों से मिलनेवाले भाड़ा मद में रेलवे को लगभग 24 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. वहीं सीसीएल को भी रैक डिस्पैच नहीं होने से करोड़ों रुपये की चपत लगी.
दूसरे दिन भी बंद का व्यापक असर…ओके
फोटो :–रेलवे को 24 करोड़ रुपये का नुकसानखलारी. माओवादियों द्वारा आहूत के बंद के दूसरे दिन भी खलारी कोयलांचल में व्यापक असर देखा गया. कोयला कारोबार पर बंद का सबसे ज्यादा असर पड़ा है. खदानों से कोयला ढुलाई नहीं हुई.खलारी से बाहर कोयला ले जाने वाले ट्रकों का परिचालन नहीं हो सका. डंपर व ट्रक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement